{“_id”:”675ad7d42f8a8be81b050b9f”,”slug”:”haryana-players-won-the-national-school-kabaddi-competition-bhiwani-news-c-125-1-bwn1005-126999-2024-12-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीती राष्ट्रीय स्कूली कबड्डी स्पर्धा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अपने पाले में दिल्ली के खिलाड़ी को जकड़ते हरियाणा के खिलाड़ी।
भिवानी। भीम स्टेडियम में बुधवार को 68वीं राष्ट्रीय स्कूली कबड्डी स्पर्धा के फाइनल मुकाबले खेले गए। इसमें हरियाणा के छोरे व छोरियों ने विपक्षी टीमों को पटकनी देते हुए राष्ट्रीय स्कूली कबड्डी स्पर्धा पर कब्जा किया।
Trending Videos
बुधवार को स्पर्धा में अंडर 19 आयु वर्ग के लड़के व लड़कियों के मुकाबले हुए। फाइनल मुकाबले उत्तर भारत की चार टीमों के बीच खेले गए। लड़कियों के फाइनल मुकाबले में हरियाणा व हरियाणा व पंजाब का स्कोर 41-23 रहा। इसमें हरियाणा ने बाजी मारते हुए 18 अंकों से मुकाबले को अपने नाम किया। लड़कों के फाइनल मुकाबले में स्कोर हरियाणा दिल्ली टीम का 66-46 रहा। हरियाणा ने मुकाबला 20 अंकों से जीता।
हरियाणा व दिल्ली के बीच लड़कों का मैच हुआ। मैच के 11वें मिनट में हरियाणा की टीम ने दिल्ली की टीम को पेनल्टी देकर अपनी टीम को मजबूती दिला दी। मैच के अंतिम क्षणों तक दिल्ली ने भरपूर प्रयास किया, लेकिन हरियाणा की टीम उनके समक्ष पहाड़ की तरह खड़ी रही। अंत में हरियाणा ने उक्त प्रतियोगिता 66-46 से जीतकर ट्राफी अपने नाम की।
पहले टॉस जीता, फिर मुकाबला : लड़कियों के हरियाणा व पंजाब के फाइनल मुकाबले में हरियाणा की टीम ने टॉस जीता। हरियाणा की तरफ से निकिता ने पहला रेड कर टीम को पहला अंक दिलाया। मैच के आठवें मिनट में हरियाणा की टीम ने टाइम आउट लिया और अपनी नई रणनीति बनाई। हरियाणा टीम के रेडर निकिता ने रेड किया और रेड अंक के साथ बोनस अंक भी लिया और अपनी टीम का स्कोर 22-8 कर लिया। मध्यांतर तक टीम का स्कोर 28- 15 रहा। इसके बाद 30वें मिनट में हरियाणा की टीम ने पंजाब की टीम को पेनल्टी देकर 41-23 अंकों के स्कोर से हराकर ट्राफी अपने कब्जे में की। मैच में रेफरी संजय कोच मंढाणा, संजय हिसार, राजेंद्र बल्हारा मौजूद रहे।
[ad_2]
Bhiwani News: हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीती राष्ट्रीय स्कूली कबड्डी स्पर्धा