{“_id”:”67c5f4eabe178e2495014324″,”slug”:”the-health-department-team-sealed-the-clinic-run-without-a-degree-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-130832-2025-03-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील किया बिना डिग्री संचालित क्लिनिक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बहल में क्लिनिक पर जांच करते डीसीओ सुरेन्द्र कुमार व डॉ. संदीप यादव।
बहल। कस्बे के राजगढ़ रोड पर बिना डिग्री के क्लिनिक संचालक के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने के आरोप में कार्रवाई की। टीम ने उक्त संचालक से क्लिनिक में चिकित्सक की उपाधि संबंधी कागजात मांगे गए लेकिन संचालक मौके पर कोई कागज नहीं दिखा सका। टीम ने अस्पताल को सील कर इसकी सूचना पुलिस को भी दी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Trending Videos
कस्बे की महिला ने भिवानी के सिविल सर्जन और जिला औषधि नियंत्रक को शिकायत दी थी कि कस्बे के राजगढ़ रोड पर बिना किसी डिग्रीधारक चिकित्सक के स्माइल क्लिनिक के नाम से एक क्लिनिक संचालित किया जा रहा है, जो कि मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है।
शिकायत के आधार पर डीसीओ सुरेंद्र कुमार और चिकित्साधिकारी बहल डॉ. संदीप यादव की टीम ने मौके पर जाकर जांच की। टीम को क्लिनिक संचालक मौके पर क्लिनिक में इलाज करने वाले किसी भी चिकित्सक के वैध कागजात नहीं दिखा पाया। मौके पर जो एलोपैथिक दवाइयां मिलीं जिनके लिए कोई वैध लाइसेंस नहीं मिला।
टीम से मिली सूचना के आधार पर मौके पर पुलिस थाना प्रभारी राधेश्याम टीम सहित पहुंचे तो क्लिनिक संचालक मौके से भाग गया। पुलिस की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लिनिक को सील कर वहां रखी दवाइयों की सूची तैयार की। विभागीय टीम की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Bhiwani News: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील किया बिना डिग्री संचालित क्लिनिक