in

Bhiwani News: सैनिकों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता Latest Haryana News

Bhiwani News: सैनिकों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता Latest Haryana News

[ad_1]


शहीद स्मारक का शिलान्यास करते पूर्व मंत्री जेपी दलाल।

बहल। पूर्व कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि देश की सरहद की रक्षा करने वाले सैनिकों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वे अपने घर, परिवार और अपनी जान की परवाह किए बिना दुश्मनों से लोहा लेने के लिए दुर्गम स्थलों और विपरीत परिस्थितियों में अपनी सेवा देकर मातृभूमि की रक्षा करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उनकी देशभक्ति की भावना हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं।

Trending Videos

वे रविवार को भूतपूर्व सैनिक कष्ट निवारण समिति की ओर से आयोजित शहीद स्मारक शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आजादी से पहले देश की स्वतंत्रता में और बाद में देश की सीमाओं की रक्षा में हमारे सैनिकों ने जो योगदान दिया है, उसी की बदौलत हर भारत का नागरिक एक स्वतंत्र देश का नागरिक है। उन्होंने कहा कि सैनिकों ने बहल में कैंटीन खोलने की मांग की है। वह इसे पूरा करवाने का पूरा प्रयास करेंगे।

शहीद स्मारक के लिए जगह देने पर पूर्व कर्नल ब्रह्म सिंह बिधनोई और पूर्व सरपंच रवि महमिया ने सरपंच साधूराम पनिहार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस जगह पर भव्य सैनिक स्मारक बनाया जाएगा। इससे पूर्व कृषि मंत्री ने एक अन्य कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार को अपनाकर एक सफल उद्यमी बनने की दिशा में प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर समाजसेवी बाबूलाल जिंदल, भाजपा मंडल प्रधान सुनील शर्मा, राकेश बंसल मतानी, विद्यालय चेयरमैन डॉ. वीरेंद्र श्योराण, सुशील केडिया, राकेश मतानी, सरपंच साधूराम पनिहार, पूर्व सरपंच गजानंद अग्रवाल, रविंद्र मंढोली, अजय बिधनोई, सुनील सिरसी आदि मौजूद रहे।

[ad_2]
Bhiwani News: सैनिकों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता

Chandigarh News: जीएमसीएच की इमरजेंसी से हटेगा स्ट्रेचर, सेक्टर-48 अस्पताल में अब हर दिन चलेगी ओपीडी Chandigarh News Updates

Chandigarh News: जीएमसीएच की इमरजेंसी से हटेगा स्ट्रेचर, सेक्टर-48 अस्पताल में अब हर दिन चलेगी ओपीडी Chandigarh News Updates

Fatehabad News: शिवनगर में दिनदहाड़े घर से नकदी और गहने चोरी  Haryana Circle News

Fatehabad News: शिवनगर में दिनदहाड़े घर से नकदी और गहने चोरी Haryana Circle News