in

Bhiwani News: सेठ किरोड़ीम पार्क, मेला ग्राउंड और हनुमान जोहड़ी मंदिर में होगा आतिशबाजी के साथ रावण पुतला दहन Latest Haryana News

[ad_1]

Ravana effigy will be burnt with fireworks in Seth Kirodim Park, Fair Ground and Hanuman Johri Temple.

सेठ किरोड़ीमल पार्क में खड़े रावण के पुतले।

भिवानी। विजय दशमी पर सेठ किरोड़ीम पार्क, मेला ग्राउंड और हनुमान जोहड़ी मंदिर में रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतलों का दहन कार्यक्रम किया जाएगा। जिला प्रशासन की तरफ से भी विजय दशमी पर पुतला दहन कार्यक्रम स्थालों के पास कड़े सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं। वहीं इनके आसपास के रूट भी बंद रहेंगे। ऐसे में पुतला दहन कार्यक्रम को लेकर लोगों से वाहन लेकर नहीं आने का भी आह्वान किया जा रहा है ताकि पार्किंग को लेकर दिक्कत न बने।

Trending Videos

शहर के सेठ किरोड़ीमल पार्क में नौ से 12 अक्तूबर तक चार दिवसीय रामलीला मंचन कार्यक्रम चल रहा है। श्री अग्रसेन रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विजय बंसल टैनी ने बताया कि विजय दशमी पर सेठ किरोड़ीमल पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम चार बजे से आरंभ हो जाएगा। दिल्ली से आए कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति देंगे। इसके बाद ग्रीन आतिशबाजी होगी और पौने आठ बजे 100 फीट ऊंचे रावण, कुंभकर्ण, मेघनाद पुतलों का दहन होगा।

सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं वहीं दर्शकों के लिए भी पर्याप्त व्यवस्थाएं रहेंगी। इसी तरह सेक्टर 13 के सामने मेला ग्राउंड में भिवानी क्लब की ओर से रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद पुतलों का दहन कार्यक्रम किए जाएगा। भिवानी क्लब के पदाधिकारी पंचायती राज विभाग के एसडीओ प्रवीण बजाज ने बताया कि 50 फीट ऊंचा रावण और 30 फीट ऊंचा कुंभकर्ण और मेघनाद का पुतला दहन किया जाएगा। कार्यक्रम शाम पांच बजे से आरंभ होगा।

स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी और इसके बाद शाम सात बजे रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद पुतला दहन किया जाएगा। वहीं हनुमान जोहड़ी मंदिर परिसर में भी पहली बार रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद पुतला दहन कार्यक्रम होगा। महंत चरणदास महाराज के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरूआत शाम चार बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। शाम साढ़े छह बजे पुतला दहन किया जाएगा। सेठ किरोड़ीमल पार्क में पुतला दहन कार्यक्रम की वजह से घंटाघर से रेलवे स्टेशन का रास्ता बाधित रहेगा। यहां पैदल आवाजाही ही रहेगी जबकि वाहनों को प्रवेश नहीं मिलेगा। संवाद

[ad_2]
Bhiwani News: सेठ किरोड़ीम पार्क, मेला ग्राउंड और हनुमान जोहड़ी मंदिर में होगा आतिशबाजी के साथ रावण पुतला दहन

Chandigarh News: दिवाली और गुरु पर्व पर सिर्फ दो घंटे ही जला सकेंगे पटाखे, वो भी सिर्फ ”ग्रीन” Chandigarh News Updates

Kurukshetra News: धान उठान व खरीद रहा धीमा, किसानों ने झेली दिनभर परेशानियां Latest Haryana News