{“_id”:”67ab886d04a357ff0306fa26″,”slug”:”people-of-the-sector-will-get-relief-from-broken-roads-construction-work-started-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-129836-2025-02-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: सेक्टर के लोगों को मिलेगी टूटी सड़कों से निजात, निर्माण का काम शुरू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सेक्टर में सड़क के निर्माण कार्य शुरु होने पर खुशी जताते सेक्टर वासी।
भिवानी। सेक्टर की सड़कों को तोड़ने व उनके निर्माण का कार्य मंगलवार को शुरू हो गया। वार्ड दो के पार्षद संदीप यादव और पार्षद सुभाष तंवर ने भी सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
Trending Videos
क्षेत्र के लोगों ने बताया कि काफी अर्से से यहां विकास के काम नहीं हो पाए। जिस वजह से सड़क व गलियों जर्जर हो चुकी थी। सड़कों में की हालत भी खस्ता होने से वाहन चालक भी हिचकोले खा रहे थे। इससे बरसाती पानी का भी सड़कों पर ही ठहराव होता था। अब इन समस्याओं से निजात मिलेगी। इस मौके पर ओमप्रकाश जांगड़ा, कंवर सिंह, पंकज गोयल, महेंद्र सिंह रोडवेज मौजूद थे।
सड़क निर्माण में गुणवत्ता का रखा जाएगा ध्यान : संदीप यादव
पार्षद संदीप यादव व सुभाष तंवर ने ठेकेदार से कहा कि विकास कार्यों में किसी तरह से गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होगा। निर्धारित मापदंडों के आधार पर ही सड़क व गलियों का निर्माण कार्य किया जाए। अगर कहीं पर भी कोई गड़बड़ी हुई तो वे जिला प्रशासन के दरबार में पहुंचेंगे। पिछले अनेक दिनों से सेक्टर में बारिश के पानी की निकासी की समस्या थी। अब वहां पर पाइप लाइन डाली जाने लगी है। पाइप लाइन डालने के बाद हल्की सी भी बारिश में इलाके में पानी जमा नहीं हो पाएगा। तत्काल पानी की निकासी हो जाएगी।
[ad_2]
Bhiwani News: सेक्टर के लोगों को मिलेगी टूटी सड़कों से निजात, निर्माण का काम शुरू