भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) पूरक परीक्षा (कम्पार्टमेंट, अतिरिक्त उत्तीर्ण, अतिरिक्त विषय, आंशिक व पूर्ण विषय अंक सुधार परीक्षा) सितंबर-2024 के लिए 10 सितंबर निर्धारित की थी। इसे अब बढ़ाकर 18 सितंबर कर दिया है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) पूरक परीक्षा सितंबर के लिए परीक्षार्थी 1000 रुपये विलंब शुल्क सहित 18 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जो परीक्षार्थी सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) फरवरी-मार्च-2024 व जुलाई-2024 की परीक्षा में उत्तीर्ण रहे हैं, लेकिन किसी एक अनिवार्य विषय में फेल हैं। ऐसे परीक्षार्थी भी अतिरिक्त उत्तीर्ण श्रेणी के अन्तर्गत पिछला अनुक्रमांक दर्ज करते हुए 18 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कोमल और सिंधुजा ने कराटे लीग में जीते स्वर्ण पदक
भिवानी। मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरक खुर्द के छात्रों ने प्रोफेशनल कराटे लीग में भाग लिया। कराटे लीग का आयोजन युवा खेल एसोसिएशन लाडवा की ओर से करवाया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं की कोमल और आठवीं कक्षा की सिंधुजा ने स्वर्ण पदक हासिल किया।
वहीं पांचवीं कक्षा की छात्रा जिया ने रजत, कक्षा छठी के आयुष ने रजत, कक्षा सातवीं के गौरव ने रजत जीता। कक्षा पांचवीं के छात्र हिमांशु ने 10 से 14 आयुवर्ग में जिला स्तरीय योग आसन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन बिट्स इंटरनेशनल स्कूल भिवानी के द्वारा आठ सितंबर को किया गया था। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य एवं स्टाफ सदस्यों ने बच्चों को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
Bhiwani News: सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी पूरक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 तक