in

Bhiwani News: सीवर मरम्मत कार्य के लिए ठेकेदार ने निम्न गुणवत्ता की ईंटें साइट से हटवाई Latest Haryana News

Bhiwani News: सीवर मरम्मत कार्य के लिए ठेकेदार ने निम्न गुणवत्ता की ईंटें साइट से हटवाई Latest Haryana News

[ad_1]


हांसी गेट पर मरम्मत कार्य स्थल से हटाई गईं ईंट। 

भिवानी। शहर के हांसी चौक के समीप सीवर मरम्मत कार्य में निम्न स्तर की ईंटों के प्रयोग का मामला उजागर होने के बाद ठेकेदार ने साइट से खराब ईंटों को हटवा दिया है। मामला संज्ञान में आने के बाद जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अधिकारियों ने भी मौका मुआयना किया। जिसके बाद संबंधित ठेकेदार को सख्त हिदायतें दी कि वो गुणवत्ता वाली ईंटों और निर्माण सामग्री का प्रयोग करेगा।

Trending Videos

पांच फरवरी के अंक में अमर उजाला ने सीवर मरम्मत में निम्न गुणवत्ता की ईंटों के प्रयोग का आरोप शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसके बाद जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अधिकारियों ने मौका मुआयना किया और निम्न स्तर की ईंटों को साइट से हटवा ठेकेदार को भी सख्त हिदायतें दीं।

जलघर से विजय नगर कॉलोनी की तरफ जाने वाली मुख्य लाइन में लीकेज की समस्या दूर करने के लिए हांसी गेट से अशोका मार्ग पर सड़क तोड़कर जांच की थी। लाइन लीकेज तो ठीक हो गई। लेकिन इसी कार्य की वजह से जेसीबी ने सीवर मैनहोल को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसकी मरम्मत के लिए अधिकारियों ने ठेकेदार को मरम्मत का काम सौंपा था।

मंगलवार शाम को ठेकेदार ने यहां निम्न स्तर की ईंटें डलवाकर काम शुरू कराने का प्रयास किया, लेकिन आसपास के दुकानदारों ने एतराज जता दिया। इसके बाद रातोंरात ही ठेकेदार ने इन ईंटों को भी साइट से गायब करा दिया।

मैंने मौके पर पहुंचकर जांच की हैं। ठेकेदार को उच्च गुणवत्ता वाली ईंटों सहित बढ़िया निर्माण सामग्री इस्तेमाल की सख्त हिदायतें दी हैं। यहां पर सीवर मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। कार्य में किसी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। -कपिल श्योराण, कनिष्ठ अभियंता, शहरी सीवरेज शाखा़ भिवानी।

[ad_2]
Bhiwani News: सीवर मरम्मत कार्य के लिए ठेकेदार ने निम्न गुणवत्ता की ईंटें साइट से हटवाई

Hisar News: प्रयागराज के लिए सीधी बस शुरू, पहले दिन हिसार से गए चार श्रद्धालु  Latest Haryana News

Hisar News: प्रयागराज के लिए सीधी बस शुरू, पहले दिन हिसार से गए चार श्रद्धालु Latest Haryana News

Fatehabad News: साइबर ठगी करने पर दबोचा गया  Haryana Circle News

Fatehabad News: साइबर ठगी करने पर दबोचा गया Haryana Circle News