[ad_1]
भिवानी के प्रेमनगर स्थित चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय का मुख्य गेट।
भिवानी। चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर विषय में दाखिले के लिए 6 सितंबर से फिर से पोर्टल विद्यार्थियों के लिए खोल दिया गया है। अभी तक दाखिले से वंचित विद्यार्थी पोर्टल फिर से खुलवाने के लिए विश्वविद्यालय के चक्कर काट रहे थे। दाखिला पोर्टल 14 सितंबर तक खुला रहेगा। जिन विद्यार्थियों ने किसी कारणवश अभी तक अपना दाखिला नहीं करवाया था। वह विश्वविद्यालय द्वारा फिर से दी गई अंतिम तिथि तक स्नातकोत्तर विषय में दाखिला ले सकते हैं।
दरअसल, विश्वविद्यालय की ओर से दाखिले की अंतिम तिथि में कई बार बदलाव किए जा चुके हैं। फिर भी स्थिति यह है कि अभी तक विश्वविद्यालय में सीटें रिक्त बची हुई है। इन सीटों को भरने के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से एक बार फिर से विद्यार्थियों को 10 दिन का समय दिया गया है।
पहले दाखिले के दौरान पोर्टल पर अधिक भीड़ रहने की वजह से भी कई विद्यार्थियों को दाखिले का मौका नहीं मिल पाया था। मगर अब उनके पास एक और मौका है कि वह समय रहते ही अपने पसंदीदा विषय में दाखिला लेकर अपनी आगे की पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रख सकें।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीसीए द्वितीय वर्ष की नगीना विजेता
भिवानी। राजीव गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान विभाग में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य प्रो. त्रिलोक चंद की अध्यक्षता एवं कंप्यूटर विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ. रेनू बाला के निर्देशन में हुआ। संयोजक प्रो. शशिकांत ने बताया कि प्रतियोगिता के विषय आम जीवन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग, ई वेस्ट के प्रभाव एवं उसका प्रबंधन रहे। इस प्रतियोगिता में 20 छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बीसीए द्वितीय वर्ष की छात्रा नगीना ने प्रथम, एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा अंजली ने द्वितीय और भावना बीसीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य प्रो. त्रिलोक चंद ने सभी विजेताओं को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. मधु, प्रो. शालू, प्रो. तमन्ना, प्रो. प्रीति मौजूद रहे।
[ad_2]
Bhiwani News: सीबीएलयू में 14 सितंबर तक होंगे दाखिले