Bhiwani News: सीबीएलयू में पीजी कोर्स दाखिले के लिए 20 तक जमा करा सकेंगे फीस Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी

Updated Fri, 16 Aug 2024 11:07 PM IST


 प्रेमनगर ​भिवानी स्थित चौ.बंसीलाल विश्वविद्यालय का मुख्य गेट। 

Trending Videos



भिवानी। चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में संचालित कोर्सों की रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए स्पेशल काउंसिलिंग का आयोजन 13 अगस्त मंगलवार को किया गया। इस दौरान ओपन काउंसिलिंग में नाम आने वाले विद्यार्थी 20 अगस्त तक फीस जमा करवाकर दाखिला ले सकते हैं।

Trending Videos

दरअसल, विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न कोर्सों की रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए 13 अगस्त मंगलवार को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक स्पेशल काउंसिलिंग का आयोजन करवाया गया था। इसके बाद रिक्त सीटों पर दाखिला मेरिट सूची में आने वाले विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की ओर से 20 अगस्त तक फीस जमा करवाकर दाखिले के लिए मौका दिया गया है। स्पेशल काउंसलिंग के बाद जिन-जिन कोर्स में सीटें यदि रिक्त रहती हैं तो विद्यार्थी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों की हार्डकॉपी के साथ संबंधित विभाग में जमा करा सकते हैं।

इसकी संबंधित विभागों की ओर से प्रतिदिन दोपहर दो बजे मेरिट सूची जारी की जाएगी। इसकी फीस विद्यार्थी शाम 5 बजे से मध्यरात्रि 12 बजे तक जमा करा सकते हैं। सभी कोर्सेज में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए स्पेशल काउंसलिंग और निर्धारित शेड्यूल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी www.cblu.ac.in इन पर विजिट कर सकते हैं।

[ad_2]
Bhiwani News: सीबीएलयू में पीजी कोर्स दाखिले के लिए 20 तक जमा करा सकेंगे फीस