in

Bhiwani News: सीबीएलयू की महिला फुटबाल टीम ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक Latest Haryana News

Bhiwani News: सीबीएलयू की महिला फुटबाल टीम ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक Latest Haryana News

[ad_1]


चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में विजेता ​खिलाड़ियों के साथ मौजूद  कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी व वि

भिवानी। चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की महिला फुटबॉल टीम ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कीर्तिमान स्थापित किया है। स्पर्धा का आयोजन 8 से 18 जनवरी तक जीएनए फगवाड़ा में आयोजित किया गया। स्पर्धा में विश्वविद्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक तक का सफर तय किया।

Trending Videos

विजेता खिलाड़ियों का विश्वविद्यालय पहुंचने पर कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी ने स्वागत किया। इस मौके पर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र खेल, शिक्षा एवं अनुसंधान के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का परिचय दे कर जिले व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। कुलपति ने विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स विभाग को इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उन्होंने खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन कर बड़ी जीत दर्ज करना विश्वविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस जीत से सभी खिलाड़ियों में नए उत्साह का संचार होगा और भविष्य में विश्वविद्यालय के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अधिक से अधिक मेडल जीतकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी, कुलसचिव डॉ. ऋतु सिंह, डायरेक्टर स्पोर्ट्स डॉ. सुरेश मलिक सहित सभी डीन एवं समस्त विश्वविद्यालय परिवार मौजूद रहा।

[ad_2]
Bhiwani News: सीबीएलयू की महिला फुटबाल टीम ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक

Fatehabad News: पटवारी और कानूनगो ने बाजू पर काली पट्टी बांधकर किया कार्य  Haryana Circle News

Fatehabad News: पटवारी और कानूनगो ने बाजू पर काली पट्टी बांधकर किया कार्य Haryana Circle News

Sirsa News: तीन जिलों के 12 सदस्यों ने किया विचार-विमर्श, सिखी को बढ़ावा देने पर जोर Latest Haryana News

Sirsa News: तीन जिलों के 12 सदस्यों ने किया विचार-विमर्श, सिखी को बढ़ावा देने पर जोर Latest Haryana News