in

Bhiwani News: सीजेएम ने सेफ हाउस में जांची सफाई और खाने की व्यवस्था Latest Haryana News

Bhiwani News: सीजेएम ने सेफ हाउस में जांची सफाई और खाने की व्यवस्था Latest Haryana News

[ad_1]


सेफ हाउस का निरीक्षण करते सीजेएम पवन कुमार। 

भिवानी। सीजेएम कम प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार ने पुलिस लाइन परिसर में स्थित सेफ हाउस का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य सेफ हाउस में रह रहे युगल जोड़ों की स्थिति और उनके लिए उपलब्ध सेवाओं का मूल्यांकन करना था।

Trending Videos

प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार ने निरीक्षण के दौरान सेफ हाउस की साफ-सफाई, रहन-सहन, पीने के पानी की व्यवस्था और भोजनालय की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने देखा कि सेफ हाउस में बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि सेफ हाउस में रह रहे युगल जोड़ों को प्राधिकरण की ओर से दी जाने वाली कानूनी सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यहां आने वालों सभी युगल जोड़ों की स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित की जाए और उन्हें पौष्टिक भोजन प्रदान किया जाए। सुरक्षा की दृष्टि से भी पर्याप्त ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि युगल जोड़ों को कोई समस्या न हो।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान कुछ युगल जोड़ों से बात की। कई जोड़ों ने प्राधिकरण की सेवाओं की सराहना की और कहा कि उन्हें यहां रहने से सुरक्षा का अनुभव हो रहा है। इस अवसर पर सेफ हाउस के स्टाफ व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

[ad_2]
Bhiwani News: सीजेएम ने सेफ हाउस में जांची सफाई और खाने की व्यवस्था

Sirsa News: नगर भ्रमण पर निकले श्याम बाबा, आगे-आगे निशान लेकर चले भक्त Latest Haryana News

Sirsa News: नगर भ्रमण पर निकले श्याम बाबा, आगे-आगे निशान लेकर चले भक्त Latest Haryana News

Bhiwani News: स्वास्थ्य विभाग से मिलकर छह घंटे में कराए दस्तावेज पूरे, दुर्घटनाओं में तीन घायलों को कैशलेस सुविधा का लाभ दिलाया Latest Haryana News

Bhiwani News: स्वास्थ्य विभाग से मिलकर छह घंटे में कराए दस्तावेज पूरे, दुर्घटनाओं में तीन घायलों को कैशलेस सुविधा का लाभ दिलाया Latest Haryana News