[ad_1]
क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते अतिथि व कमेटी सदस्य।
जूई। लालावास में आयोजित सात दिवसीय स्वर्गीय मोहित बंसल क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। क्रिकेट स्पर्धा में सिरसा घोघड़ा की टीम को हराकर मुंढाल की टीम ने जीत हासिल की। खिलाड़ी नरेन को मैन आफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
विजेता टीमों को समाजसेवी नवदीप शर्मा व सुमित समोता ने सम्मानित किया। इस मौके पर समाजसेवी नवदीप शर्मा ने 31 हजार की राशि भेंट की और कहा की खेल का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। समाजसेवी सुमित समोता ने युवा क्रिकेट क्लब को अपनी तरफ से 21000 रुपये के अनुदान राशि दी। इस अवसर पर बीडीसी रमेश लालावास, सरपंच नरेश कुमार रंगा, पूर्व सरपंच धर्मपाल शर्मा, गोपी राम शर्मा, रामोतार शर्मा, संतलाल, जगदीश शर्मा, शीशराम शर्मा, सुरेश शर्मा, ईश्वर शर्मा सुनील प्रजापत, रामबिलाश, केशरमल भगत, विकास मंडल के प्रधान सुनील शर्मा, सुरेश, सतबीर सिंह मौजूद रहे।
[ad_2]
Bhiwani News: सिरसा घोघड़ा को हराकर मुंढाल ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता