[ad_1]
तोशाम। साहब डेढ़ माह से खेतों में फसल डूबी हुई है, अब तक खेतों से पानी की निकासी नहीं हो पाई है। सरकार से भी अभी तक कोई मुआवजा व राहत नहीं मिली है। गांव दांग खुर्द निवासी राजकुमार, राजेंद्र व रामफल ने एसडीएम रवि मीणा के सामने यह गुहार लगाई।
बुधवार को सेवा पखवाड़ा के तहत उपमंडल प्रशासन ने गांव में शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। एसडीएम रवि मीणा ने सामुदायिक भवन में ग्रामीणों से संवाद कर मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों में लोगों की व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं का निवारण किया गया। ग्रामीणों ने जलभराव, बिजली, सड़क, स्वच्छता, पेयजल और शिक्षा से जुड़ी शिकायतें रखीं। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी के प्रतिनिधि एडवोकेट हरिसिंह सांगवान भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पहुंचने पर सरपंच राजेन्द्र सिंह ने एसडीएम का स्वागत किया। इसके बाद रवि मीणा ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और ग्राम पंचायत की तरफ से पेश किए गए मांग पत्र को पढ़ा। एसडीएम ने ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने और सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
डेढ़ माह से जलभराव, फसल और पेयजल प्रभावित
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले डेढ़ माह से बरसाती पानी जमा होने से गांव का जलघर डूबा हुआ है और फसलें खराब हो चुकी हैं। पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। इस पर एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को जल निकासी में तेजी लाने और जरूरतमंद लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की
कार्यक्रम के दौरान एसडीएम रवि मीणा ने युवाओं से कहा कि वे नशे से दूर रहें और अपने सर्वांगीण विकास पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि युवाओं को गांव के विकास में सक्रिय योगदान देना चाहिए।
स्वास्थ्य विभाग ने लगाया निशुल्क जांच शिविर
गांव में स्वास्थ्य विभाग ने जलजनित बीमारियों से बचाव और सामान्य स्वास्थ्य जांच के लिए नि:शुल्क शिविर आयोजित किया। ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता दी गई।
इस मौके पर नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार विकास सिंह, पंचायत समिति वाइस चेयरमैन सुनील भारीवास, बागवानी विभाग से डॉ. राकेश रोहिला, जनस्वास्थ्य विभाग से एसडीओ विक्रम पूनिया आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Bhiwani News: साहब डेढ़ माह से डूबी फसल, जलभराव से पेयजल ठप, सरकार से राहत नहीं मिली


