in

Bhiwani News: सालाना 565 रुपये में 10 लाख रुपये का मिल रहा दुर्घटना बीमा योजना Latest Haryana News

Bhiwani News: सालाना 565 रुपये में 10 लाख रुपये का मिल रहा दुर्घटना बीमा योजना Latest Haryana News

[ad_1]


संजय कुमार।

भिवानी। भारतीय डाक विभाग की ओर से सालाना 565 रुपये में 10 लाख रुपये की दुर्घटना बीमा योजना चलाई है। इस योजना को भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़, नारनौल जिले के प्रत्येक गांव के प्रत्येक जन प्रत्येक जन तक पहुंचाने के लिए भिवानी डाकघर द्वारा तीन दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसकी शुरूआत दो जनवरी से होगी।

Trending Videos

भिवानी डाक अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि भारतीय डाकघर ने अपने ग्राहकों के लिए 10 लाख रुपये की दुर्घटना बीमा की विशेष योजना निकाली है, जिसके तहत 565 रुपये प्रति वर्ष अदा कर इस योजना का लाभ उठा सकते है। इस बीमा योजना का लाभ लेने 18 से 65 वर्ष की आयु होनी चाहिए, जिसकी राशि 10 लाख रुपये है।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत किसी भी प्रकार की दुर्घटना में मृत्यु होने पर 10 लाख रुपये की बीमा राशि मिलती है। इसके अलावा दुर्घटना में गंभीर घायल होने पर एक लाख रुपये तक की अधिकतम बीमा राशि मिलेगी। इस बीमा योजना के तहत स्थायी विकलांगता व स्थायी आंशिक विकलांगता में 10-10 लाख रूपये, आईपीडी के तहत एक लाख रुपये, 15 दिनों तक अस्पताल के 500 रुपये प्रतिदिन तक का खर्चा, हड्डी टूटने पर एक लाख रुपये, बाल शिक्षा के तहत बीमित सदस्य की आकस्मिक मृत्यु होने पर अधिकतम दो बच्चों के लिए 50 लाख रुपये तक के लाभ मिलते हैं।

डाक अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि अन्य बीमा योजना के तहत सिर्फ मौत होने पर ही बीमित व्यक्ति के परिजनों को लाभ मिलता है, लेकिन डाक विभाग की इस योजना के तहत बीमित व्यक्ति की मौत होने के अलावा गंभीर घायल होने पर भी इस योजना का लाभ मिलता है। इसके तहत व्यक्ति को सिर्फ 1.55 रुपये प्रति दिन देना होगा। उन्होंने इस योजना की जानकारी प्रत्येक जन तक पहुंचाने के लिए तीन दिनों से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गांव स्तर पर डाकघरों में विशेष शिविरों के माध्यम से यह जानकारी दी जाएगी।

[ad_2]
Bhiwani News: सालाना 565 रुपये में 10 लाख रुपये का मिल रहा दुर्घटना बीमा योजना

Sirsa News: चढ़ रहा जाड्डा, तीन डिग्री गिरा जिले का तापमान Latest Haryana News

Sirsa News: चढ़ रहा जाड्डा, तीन डिग्री गिरा जिले का तापमान Latest Haryana News

Fatehabad News: ट्रेन के ठहराव के लिए राज्यसभा सदस्य ने रेल मंत्री को लिखा पत्र  Haryana Circle News

Fatehabad News: ट्रेन के ठहराव के लिए राज्यसभा सदस्य ने रेल मंत्री को लिखा पत्र Haryana Circle News