in

Bhiwani News: सालाना बिजली खपत 1,800 यूनिट होने पर 3,600 रुपये भरकर माफ करवा सकते हैं बकाया बिल Latest Haryana News

Bhiwani News: सालाना बिजली खपत 1,800 यूनिट होने पर 3,600 रुपये भरकर माफ करवा सकते हैं बकाया बिल Latest Haryana News

[ad_1]


रेलवे रोड चरखी दादरी स्थित बिजली निगम कार्यालय।

चरखी दादरी। आपका बिजली निगम की तरफ से कितने का भी बिल राशि बकाया हो अगर आपकी एक साल में बिजली की खपत 1,800 यूनिट से नीचे और सालाना आय 1.80 लाख रुपये से नीचे है तो बकाया बिल का मात्र 3,600 रुपये में निपटान हो जाएगा। बिजली निगम समय-समय पर योजनाएं लेकर आता है। फिलहाल, यह योजना उपभोक्ताओं को रास आ रही है। वे नाममात्र बिल भरकर बकायेदार सूची से बाहर आ रहे हैं।

Trending Videos

बिजली निगम के लिए बिल राशि का बकाया वसूलना कठिन काम बना हुआ है। डिफाल्टर शब्द निगम के लिए सबसे ज्यादा परेशानी पैदा कर रहा है। हालांकि, निगम की ओर से वसूली के प्रयास जारी हैं। निगम का 70 प्रतिशत ध्यान बिजली चोरी रोकने व बकाया बिल राशि वसूलने पर है। बिजली निगम इसके साथ-साथ आपूर्ति में सुधार की दिशा में भी तेजी से काम कर रहा है। पिछले पांच साल में ट्रांसफाॅर्मरों की संख्या भी काफी बढ़ी है। करीब 10 नए पाॅवर सब स्टेशन भी बनाए गए हैं।

निगम ने उपभोक्ताओं के लिए ऑन द स्पॉट बिलिंग शुरू कर रखी है। घर तक समय पर बिजली बिल पहुंचता है। एक समय था जब मीटर रीडर को बिल बांटने होते थे। आधे उपभोक्ताओं को बिल मिल नहीं पाते थे। उस समय बिजली निगम के बजाय बोर्ड था।

अब निगम ऐसे उपभोक्ताओं के लिए योजना लेकर आया है, जिनका चाहे कितना ही बिल बकाया हो उसका निपटान मात्र 3,600 रुपये में हो जाएगा। इसके लिए शर्त ये है कि उपभोक्ता की सालाना आय 1.80 लाख रुपये से नीचे और एक साल में बिजली की खपत 1,800 यूनिट हो। निगम की ओर से समय-समय पर खुले दरबार लगाकर भी उपभोक्ताओं की दिक्कतों का निवारण कर रहा है। मीटर रीडिंग व बिल त्रुटियों को दूर किया जा रहा है।

निगम ऐसे उपभोक्ताओं के लिए योजना लेकर आया है कि जिनका चाहे कितना ही बिल बकाया हो उसका निपटान मात्र 3,600 रुपये में हो जाएगा। इसके लिए शर्त यह है उपभोक्ता की सालाना आय 1.80 लाख रुपये से नीचे व एक साल में बिजली की खपत 1,800 यूनिट हो। ऐसे उपभोक्ता इस योजना का फायदा उठाएं। -राम सिंह, एसडीओ, बिजली निगम, चरखी दादरी।

[ad_2]
Bhiwani News: सालाना बिजली खपत 1,800 यूनिट होने पर 3,600 रुपये भरकर माफ करवा सकते हैं बकाया बिल

Hisar News: शिवनगर के आवास से नकदी और जेवरात चोरी  Latest Haryana News

Hisar News: शिवनगर के आवास से नकदी और जेवरात चोरी Latest Haryana News

Hisar News: मतदाता सूची पर आईं 63 आपत्तियां, आज से होगा समाधान  Latest Haryana News

Hisar News: मतदाता सूची पर आईं 63 आपत्तियां, आज से होगा समाधान Latest Haryana News