in

Bhiwani News: साप्ताहिक कार्यक्रम के छठे दिन बताया महात्मा गांधी का योगदान Latest Haryana News

Bhiwani News: साप्ताहिक कार्यक्रम के छठे दिन बताया महात्मा गांधी  का योगदान Latest Haryana News



महाराजा अग्रसेन जयंती कार्यक्रम ​भिवानी में अति​थि को सम्मानित करते ट्रस्ट के पदा​धिकारी। 

भिवानी। महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल सभा की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जयंती के संयोजक नरेश गर्ग ढिगावा, संदीप भूत, प्रदीप बंसल, सुनील सर्राफ, अमित बंसल ने बताया कि कार्यक्रम के छठे दिन बुधवार को अनारा देवी अग्रवाल विद्यालय में रेखा नवीन गुप्ता चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई।

Trending Videos

इसमें अधिवक्ता दीनदयाल अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि, धर्मेंद्र जिंदल, संजय कुमार गुप्ता, डॉ. सुभाष अग्रवाल, आनंद बासिया, नरेश बंसल, कमल गोयल, संजय सिंघल, सीए दीपक मित्तल, सीए एनडी गुप्ता, अशोक जैन, संदीप गुप्ता, मनोज रामपुरिया, किशन मैदावाला, सुभाष जिंदल एडवोकेट, पवन गोयल रानीसतिया, अतुल गुप्ता, रामोतार गुप्ता, संजय जैन, नरेंद्र सर्राफ विशिष्ट अतिथि रहे। भारत विकास परिषद की प्रांतीय महिला संयोजिका रेखा नवीन गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के संरक्षक प्रीतम अग्रवाल का मार्गदर्शन रहा।

सुभाष गोयल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर विद्यालय में आयोजित करवाने का उद्देश्य बच्चों को उनके मूल्यों और सिद्धांतों से प्रेरित करना था। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा, सरल जीवन के विचार लोगों को सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

इस अवसर पर प्रकाश चंद मोडा, उमाकांत भोली, नवीन आलमाल, आशीष मित्तल एडवोकेट, मोहित गुप्ता, मनोज अग्रवाल, मदनलाल बंसल, कमल बंसल, गिरिजाशंकर, नवीन आदि मौजूद रहे।


Bhiwani News: साप्ताहिक कार्यक्रम के छठे दिन बताया महात्मा गांधी का योगदान

Haryana: यात्रीगण ध्यान दें… आज कहीं जाने की योजना बना रहे है तो सावधान, किसान करेंगे रेल पटरियां जाम Latest Haryana News

Haryana: यात्रीगण ध्यान दें… आज कहीं जाने की योजना बना रहे है तो सावधान, किसान करेंगे रेल पटरियां जाम Latest Haryana News

Haryana: शहर में अलग-अलग जगह हुए हादसों में छात्र समेत तीन लोगों की मौत Latest Haryana News

Haryana: शहर में अलग-अलग जगह हुए हादसों में छात्र समेत तीन लोगों की मौत Latest Haryana News