in

Bhiwani News: सर्वजातीय श्योराण खाप 84 के प्रधान बने सुभाष Latest Haryana News

Bhiwani News: सर्वजातीय श्योराण खाप 84 के प्रधान बने सुभाष Latest Haryana News

[ad_1]


बहल क्षेत्र ​भिवानी जिले के गांव सिधनवा में पगड़ी पहनाकर श्योराण खाप के नवनिर्वाचित प्रधान सुभा

बहल (भिवानी)। सर्वजातीय श्योराण खाप 84 के प्रधान पद के चुनाव के लिए रविवार को बाबा सिद्धनाथ धाम में सिधनवा गांव की पंचायत हुई। पंचायत में सर्वसम्मति से गांव के पूर्व सरपंच सुभाष को सर्वजातीय श्योराण खाप 84 का प्रधान चुना गया।

Trending Videos

पंचायत में वक्ताओं ने कहा कि खाप के प्रधान रामस्वरूप सिधनवा के निधन से खाप के प्रधान का पद खाली था। ऐसे में खाप की गतिविधियों को सुचारु रूप से चलाने और खाप प्रधान के पद पर संशय को दूर करने के लिए सरपंच बिजेंद्र की अध्यक्षता में पंचायत का आयोजन किया गया। इस दौरान गांव सिधनवा के पूर्व सरपंच सुभाष को प्रधान बनाने का प्रस्ताव दिया गया। इस पर उपस्थित लोगों ने सहमति जताई। इसलिए सुभाष को खाप का नया प्रधान चुन लिया गया। नवनियुक्त प्रधान सुभाष ने कहा कि पंचायत ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, वे उसे सही तरीके से निभाएंगे और खाप के नियमों के अनुसार सबको साथ लेकर खाप की गतिविधियों को चलाएंगे। इस अवसर पर हवा सिंह, जयपाल, अतर सिंह, कृष्ण कुमार नंबरदार, मेव सिंह, दिलबाग सिंह, महेंद्र सिंह, रिशाल सिंह, रामनिवास चौकीदार आदि मौजूद रहे।

सिधनवा का ही चुना जाना था प्रधान

कुछ साल पहले हुई श्योराण खाप की बैठक में तय हुआ था कि श्योराण खाप का उद्गम स्थल सिधनवा गांव है। इसलिए खाप का प्रधान सिधनवा गांव का ही निवासी होगा और उसका चुनाव गांव के लोग करेंगे। पहले रामस्वरूप सिधनवा खाप के आजीवन प्रधान थे। उनके निधन के बाद रविवार को सिधनवा गांव की आम पंचायत में यह चुनाव किया गया है।

#

[ad_2]
Bhiwani News: सर्वजातीय श्योराण खाप 84 के प्रधान बने सुभाष

दुखद: अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर की नानी और मामा की माैत, सड़क दुर्घटना में गई जान  Latest Haryana News

दुखद: अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर की नानी और मामा की माैत, सड़क दुर्घटना में गई जान Latest Haryana News

TV पर नहीं देख सकते BB-18 का ग्रैंड फिनाले? बस 29 रुपये में यहां LIVE देखें हर अपडेट – India TV Hindi Latest Entertainment News

TV पर नहीं देख सकते BB-18 का ग्रैंड फिनाले? बस 29 रुपये में यहां LIVE देखें हर अपडेट – India TV Hindi Latest Entertainment News