{“_id”:”67912a7c5d3aec07c803aebc”,”slug”:”saral-portal-will-remain-closed-on-25th-and-26th-january-bhiwani-news-c-21-hsr1027-550291-2025-01-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: सरल पोर्टल 25 व 26 जनवरी को बंद रहेगा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Wed, 22 Jan 2025 10:57 PM IST
भिवानी। हरियाणा राज्य डाटा सेंटर की ओर से 25 और 26 जनवरी को पोर्टल को अपग्रेड किया जाएगा। इन दो दिन सरल सेवाओं व पीपीपी से संबंधित कुछ ऑनलाइन सेवाएं बंद रहेंगी। नागरिकों को दो दिन सरल सेवाओं व पीपीपी से संबंधित सेवाओं को अपडेट कराने में इंतजार करना पड़ेगा। डाटा सेंटर की टीम जल्द बाधित सेवाओं को बहाल करने का प्रयास करेगी।
Trending Videos
डीसी महावीर कौशिक ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को रिहायशी, जाति, ईडब्ल्यू, जन्म या मृत्यु प्रमाणपत्र और अन्य सरल सेवाओं की आवश्यकता हो तो वह सिस्टम डाउन टाइम से पहले ही बनवा लें। सरकारी सेवाएं 25 जनवरी को सुबह 12 बजे से 26 जनवरी को रात 11:59 बजे तक सीधे या सामुदायिक सेवा केंद्रों (सीएससी) के माध्यम से सुलभ नहीं होंगी। डाटा सेंटर की टीम जल्द बाधित सेवाओं को बहाल करने का प्रयास करेगी।
[ad_2]
Bhiwani News: सरल पोर्टल 25 व 26 जनवरी को बंद रहेगा