in

Bhiwani News: सरकार ने फरटिया दलित छात्रा आत्महत्या मामले की जांच स्टेट क्राइम ब्रांच को सौंपी Latest Haryana News

Bhiwani News: सरकार ने फरटिया दलित छात्रा आत्महत्या मामले की जांच स्टेट क्राइम ब्रांच को सौंपी Latest Haryana News

[ad_1]


दीक्षा की फाइल फोटो।

भिवानी। हरियाणा सरकार ने लोहारू के फरटिया भीमा में दलित छात्रा आत्महत्या मामले की जांच स्टेट क्राइम ब्रांच को सौंप दी है। लोहारू थाना प्रभारी ने लड़की के पिता को फोन कर इसकी जानकारी दी।

Trending Videos

पीड़ित परिवार के वकील रजत कल्सन की मानें तो बहुचर्चित प्रकरण में परिजनों ने लोहारू पुलिस की जांच पर संदेह जताते हुए जांच अधिकारी पर समझौते के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था। इसके अलावा पीड़ित पिता ने एक रसूखदार पर कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराने के भी आरोप लगाए थे। इस मामले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को शिकायत भेजकर मुकदमे की जांच किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी या सीबीआई से कराने की मांग उठाई गई थी।

अधिवक्ता कल्सन ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने पीड़ित की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई कर मामले की जांच को मौजूदा डीएसपी से लेकर स्टेट क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी है।

पुलिस ने लोहारू की अदालत में पेश की थी मामले की स्टेटस रिपोर्ट

बहुचर्चित छात्रा आत्महत्या प्रकरण में जांच अधिकारी लोहारू के डीएसपी ने न्यायिक दंडाधिकारी देवेंद्र कुमार की अदालत में स्टेटस रिपोर्ट पेश करके बताया कि इस मामले में दो आरोपी हनुमान व राहुल की गिरफ्तारी हो चुकी है और बाकी आरोपियों के बारे में तफ्तीश जारी है। पीड़ित के वकील कल्सन ने बताया कि इतना समय बीत जाने के बाद भी जांच वहीं की वहीं है। रिपोर्ट से साफ पता चल रहा है कि पुलिस के मौजूदा जांच अधिकारी भारी दबाव में हैं।

यह था पूरा मामला

लोहारू के गांव फरटिया भीमा निवासी लड़की के पिता ने पुलिस को बताया था कि उसकी बेटी शारदा महाविद्यालय में स्नातक कला संकाय की पांचवें सेमेस्टर की छात्रा थी। उनकी माली हालत ठीक नहीं है। मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। इस कारण वह कॉलेज में अपनी बेटी का शुल्क समय पर जमा नहीं करा पाया। इस वजह से उनकी बेटी को पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया। इससे उनकी बेटी मानसिक तनाव में रहने लगी। आरोप लगाया कि कॉलेज प्राचार्य और स्टाफ उसे फीस जमा करने के लिए तंग करने लगे थे। इसी पीड़ा में उनकी बेटी ने फंदा लगाकर जान दे दी। मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने कॉलेज के प्राचार्य सहित चार लोगों के खिलाफ के विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।

फरटिया भीमा निवासी छात्रा दीक्षा आत्महत्या प्रकरण की जांच स्टेट क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। इस संबंध में पीड़ित परिवार को भी अवगत करा दिया है। फिलहाल इस मामले की जांच से जुड़े दस्तावेज डीएसपी के समक्ष है। इस मामले में अब आगे की जांच स्टेट क्राइम ब्रांच द्वारा ही की जाएगी। -शिवकुमार, एसएचओ, लोहारू पुलिस थाना।

[ad_2]
Bhiwani News: सरकार ने फरटिया दलित छात्रा आत्महत्या मामले की जांच स्टेट क्राइम ब्रांच को सौंपी

Hisar News: होटल एवं गेस्ट हाउस एसोसिएशन के संयोजक बने प्रवीण पोपली  Latest Haryana News

Hisar News: होटल एवं गेस्ट हाउस एसोसिएशन के संयोजक बने प्रवीण पोपली Latest Haryana News

ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही बदला White House की वेबसाइट, लिखा, “America Is Back” – India TV Hindi Today World News

ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही बदला White House की वेबसाइट, लिखा, “America Is Back” – India TV Hindi Today World News