{“_id”:”67af77894c71f333c00a97ab”,”slug”:”patients-with-fever-and-cough-are-increasing-in-government-and-private-hospitals-bhiwani-news-c-125-1-bwn1005-129997-2025-02-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: सरकारी व निजी अस्पतालों में बढ़ रहे बुखार व खांसी के मरीज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नागरिक अस्पताल में चिकित्सक कक्ष के बाहर लगी मरीजों की भीड़।
भिवानी। शहर के सरकारी व निजी अस्पतालों में वायरल के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मौसम में आए बदलाव के बाद खांसी, जुकाम व बुखार के मरीज ज्यादा मिल रहे हैं। नागरिक अस्पताल में स्थित बाल रोग व सामान्य रोग विशेषज्ञ की ओपीडी में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
Trending Videos
शुक्रवार को भी ओपीडी में दोपहर तक मरीजों की संख्या 453 का आंकड़ा पार कर चुकी थी। ओपीडी में आने वाले मरीजों में ज्यादातर मरीज खांसी, जुकाम व बुखार से ग्रस्त हैं। बुखार लोगों को तीन से चार दिन परेशान कर रहा है। इसके अलावा गले में दर्द के मरीज भी मिल रहे हैं।
बच्चों व बुजुर्गों में समस्या ज्यादा देखी जा रही है। चिकित्सकों ने मरीजों को मौसम में बदलाव के समय विशेष रूप से स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी है। मौसम में बदलाव के समय खान पान का विशेष ध्यान रखें। समय पर दवा लेकर वायरल को ठीक करें।
मौसम में बदलाव के समय मरीजों में खांसी, जुकाम व बुखार के लक्षण देखे जा रहे हैं। ऐसे मौसम में लोगों को खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अस्पताल में आने वाले ज्यादातर मरीज बुखार व खांसी से ग्रस्त हैं। लेकिन डरने की जरूरत नहीं है। दवा से दो से तीन दिन में मरीजों को आराम हो जाता है।
– डॉ. यतिन गुप्ता, फिजिशियन, जिला नागरिक अस्पताल, भिवानी।
[ad_2]
Bhiwani News: सरकारी व निजी अस्पतालों में बढ़ रहे बुखार व खांसी के मरीज