भिवानी। हांसी रोड स्थित गार्डन में रविवार को राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बाबूलाल गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, मुकुंद मिश्रा वरिष्ठ महामंत्री भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, राम अवतार वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार मंडल व हरियाणा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय लक्ष्मी गुप्ता पहुंचे।
कार्यक्रम में वशिष्ठ अतिथि के तौर पर विधायक घनश्याम सर्राफ उपस्थित रहे। नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष भानु प्रकाश ने बताया कि राष्ट्रीय सम्मेलन में सीजीएसटी अधिकारियों के भ्रष्टाचार का मुद्दा प्रभावी रहा। मुख्य अतिथि बाबू लाल गुप्ता ने कहा कि सरकार को बदनाम करने वाले भ्रष्ट अधिकारियों की नकेल कसी जाएगी और उन पर उचित कार्रवाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि आए दिन भिवानी में जीएसटी अधिकारी की ओर से भ्रष्टाचार के अनेक मामले सामने आए हैं जो व्यापारी सम्मेलन में उठाए गए।ज्ञापन के माध्यम से आरोप लगाते हुए बताया कि मुख्य एंटी विजन टीम सीजीएसटी, जिसका ऑफिस रोहतक में है, उनके कुछ अधिकारी भिवानी के व्यापारी एवं उद्योगपतियों को मनमाने ढंग से परेशान कर रहे हैं। यह अधिकारी 10 -12 के समूह में आते हैं और व्यापारियों पर दबाव बनाते हैं। भय का माहौल और स्टॉक चेक करने की धमकी देते हैं।
इसके अलावा व्यापारियों को कोई भी पहले सूचना व नोटिस नहीं देते। वहीं जो संबंधित अधिकारी भिवानी में हैं, उनकी ओर से भी व्यापारियों को कोई नोटिस व सूचना नहीं दी जाती। विधायक घनश्याम सर्राफ ने शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की घोषणा की। वरिष्ठ महामंत्री मुकुंद मिश्रा व विजय लक्ष्मी गुप्ता ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि व्यापार मंडल व्यापारियों की हर लड़ाई को लड़ेगा। व्यापारियों को किसी भी चीज से घबराने में डरने की कोई आवश्यकता नहीं। सम्मेलन में व्यापारियों ने विभिन्न समस्याएं रखीं।
इनमें हरियाणा में व्यापारी कल्याण बोर्ड का पुनर्गठन हो, व्यापारी राहत कोष की स्थापना, व्यापारियों को पेंशन की योजना लागू करने और व्यापारी को टैक्स कलेक्टर का दर्जा प्रदान करने की मांग शामिल है। इस अवसर पर शैलेंद्र जैन, देवेंद्र गुप्ता, अजय गोयल, गिरधारी लाल महता, नंदकिशोर अग्रवाल, प्रेम घमीजा, अतुल रोहिल्ला, राकेश गौड़, राजकुमार यादव, राकेश कुमार अरोड़ा झज्जर, विक्की मेहता तोशाम, भानाराम, राजकुमार सुखीजा, सुनील तंवर, प्रदीप सोनी, प्रवीण नारंग, संजय सिंगला आदि मौजूद रहे।