[ad_1]
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा को मांगपत्र सौंपते समायोजित अध्यापक सभा के सदस्य।
भिवानी। कस्बा बवानीखेड़ा में शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा के आगमन पर समायोजित अध्यापक सभा ने मांग पत्र सौंपा। सभा के सदस्य लक्ष्मण गौड़ ने बताया कि मांग पत्र के माध्यम से एसीपी, पदोन्नति, लिव कैशमेंट, सीनियरटी व पीटीआई पे फिक्स करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों को पूरा किया जाता है तो उन्हें भी सरकारी लाभ व सुविधाएं मिलेगी।
शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि सरकारी सहायता प्राप्त सभी अध्यापक अनुभवी अध्यापक हैं। उनका शिक्षा विभाग के बच्चों को शिक्षण कार्य में पूरा लाभ मिल रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी मांग पर विचार करके उन्हें पूरा किया जाएगा। इस दौरान मंत्री के साथ विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि व भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश गौड़ भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सुनीता श्योराण, अनिल हलवासिया, एसपी जोशी, मनोज शर्मा, संजय मुदगिल, राजकुमार शर्मा, दिनेश कुमार, राहुल पराशर व भिवानी समायोजित सभा के सदस्य मौजूद रहे।
[ad_2]
Bhiwani News: समायोजित अध्यापक सभा ने पदोन्नति के लिए सौंपा ज्ञापन