{“_id”:”678d546c6308338426039e2f”,”slug”:”traffic-signal-lights-are-broken-at-all-intersections-jam-is-seen-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-128766-2025-01-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: सभी चौकों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइटें खराब, लग रहा जाम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शहर के रोहतक गेट पर खराब पड़ी ट्रैफिक सिग्नल लाइट।
भिवानी। नगर परिषद द्वारा शहर के चौक-चौराहों का नवीनीकरण किया जा रहा है। लेकिन शहर के चौकों पर लगाई गई ट्रैफिक लाइटें काफी समय से देखरेख के अभाव में खराब पड़ी हैं। ये लाइटें नगर परिषद द्वारा 25 लाख रुपये का बजट खर्च करके लगवाई गई थी। अब ये लाइटें पिछले एक साल से कबाड़ में तब्दील हो रही है। ट्रैफिक लाइटें न होने के कारण शहर में हर रोज जाम की स्थिति बनी रहती है। इस कारण वाहन चालकों के साथ-साथ आमजन को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Trending Videos
दरअसल, शहर के सरकुलर रोड पर वाहनों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है। सप्ताह के प्रत्येक कार्य दिवस पर सरकुलर रोड पर घंटों जाम की स्थिति भी बन रही है। हालांकि तोशाम बाईपास रेलवे ओवरब्रिज शुरू होने के बाद शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर तो अंकुश लग गया है, लेकिन फिर भी छोटे वाहनों की अधिकता और पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के कारण शहर में जाम की स्थिति बन रही है। शहर के सभी चौकों पर नगर परिषद द्वारा लगाई गई ट्रैफिक सिग्नल लाइटें खराब पड़ी हैं, जिस कारण यहां फिर से जाम के हालात बन रहे हैं।
ट्रैफिक पुलिस को भी यहां मैनुअल तरीके से जाम से निपटना पड़ रहा है। ट्रैफिक सिग्नल लाइटें शहर में कहीं जाम सुलझाने तो कहीं जाम लगाने की वजह भी बन रही हैं। वहीं शहर के चौकों के नवीनीकरण के कार्य तो शुरू हो गए हैं, लेकिन ट्रैफिक सिग्नल के लिए लगाई गई लाइटें प्रयोग न होने के कारण कबाड़ बन रही है। साथ ही, शहर में जाम की स्थिति भी आम हो गई है।
नगर परिषद ने 25 लाख खर्च कर लगवाई थी ट्रैफिक लाइटें
नगर परिषद की ओर से लाखों रुपयों के बजट से शहर के मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइटें लगवाई गई थी। हालांकि पहले भी यहां ट्रैफिक सिग्नल लाइटें लगी थी, मगर इन लाइटों को पंजाब के पटियाला से टीम बुलाकर फिर से चालू कराया था। जिसमें सिग्नल लाइटों के अधिकतर उपकरण नए लगाए गए थे। जिसके बाद शहर के लगभग सभी चौकों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइटों की वजह से काफी हद तक यातायात व्यवस्थित हो गया था और यहां पर ट्रैफिक कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगभग हटा ही दी थी। लेकिन अब ये सिग्नल लाइटें एक साल से खराब हो गई हैं। जिसकी वजह से यहां रोजाना जाम की स्थिति बन रही है।
साइबर पुलिस के हाथ में है ट्रैफिक सिग्नल का कंट्रोल
शहर के हर चौक-चौराहे पर लगाई गई ट्रैफिक सिग्नल लाइटों का कंट्रोल साइबर पुलिस थाना में बनाया गया था। कोई भी अगर ट्रैफिक सिग्नल लाइट तोड़ता है तो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो जाता। हालांकि पुलिस इन ट्रैफिक सिग्नलों पर नियम तोड़ने वालों के घर पर ही चालान भेजे जा रहे थे। मगर ट्रैफिक लाइट खराब होने से ऑनलाइन चालान भी रूक गए हैं।
लाइटें बंद होने से तोड़े जा रहे ट्रैफिक नियम
ट्रैफिक लाइटें बंद होने से यातायात पुलिस द्वारा मैनुअल तरीके से चौकों पर वाहनों का संचालन करवाया जा रहा है। चौक पर पुलिस कर्मी न होने पर लोगों द्वारा यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। क्योंकि चौक ट्रैफिक लाइटें बंद होने से ऑनलाइन चालान का डर नहीं है। जिससे बाइक चालक बेखौफ होकर बिना हेलमेट व गाड़ी चालक बिना सीट बेल्ट के वाहनों को दौड़ा रहे हैं।
ट्रैफिक लाइटों को चालू करवाने के लिए नगर परिषद को पत्र लिखा गया है। लाइटें बंद होने से चौकों पर मैनुअल तरीके से यातायात व्यवस्था संभाली जा रही है। वाहन चालकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जा रही है।
– सुरेश कुमार, ट्रैफिक एसएचओ, भिवानी।
[ad_2]
Bhiwani News: सभी चौकों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइटें खराब, लग रहा जाम