{“_id”:”68ab4bfeb15d6ca0dc0fb1c3″,”slug”:”wife-dies-husband-injured-in-road-accident-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-138632-2025-08-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Sun, 24 Aug 2025 10:59 PM IST
भिवानी। हांसी रोड पर जी लिट्रा स्कूल के पास शुक्रवार शाम कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पुलिस ने मृतका के पति के बयान पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
गांव लोहारी जाटू निवासी 61 वर्षीय मदन लाल ने बताया कि वह 22 अगस्त की शाम करीब साढ़े चार बजे मोटरसाइकिल पर अपनी पत्नी संतोष देवी के साथ भिवानी से गांव लौट रहा था। जब वे जी लिट्रा स्कूल के पास पुल से गुजर रहे थे तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने लापरवाही से उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।
लोगों ने दोनों को तुरंत जिला सामान्य अस्पताल भिवानी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। रोहतक पहुंचने पर डॉक्टरों ने संतोष देवी को मृत घोषित कर दिया जबकि मदन लाल का इलाज जारी है। सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल अजीत कुमार मौके पर पहुंचे और कार्रवाई करते हुए कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Bhiwani News: सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति घायल