[ad_1]
गांव देवराला में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाते युवा।
कैरू। गांव देवराला स्थित राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गांव की युवा टीम ने राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया। नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेविका प्रीति देवराला की अगुवाई में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के आगे पुष्पांजलि अर्पित की। फोर डब्ल्यू युवा क्लब सलाहकार संदीप लाला ने बताया कि युवाओं में सकारात्मक विचार पैदा करने के लिए स्वामी विवेकानंद के संदेश व विचारधारा पढ़नी चाहिए। उन्होंने युवा को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया और स्वयं उदाहरण बन कर जीये। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि दीपक कादयान, सुखबीर, अमन निरंकारी, हरीश, बिजेंद्र उपस्थित रहे।
[ad_2]
Bhiwani News: सकारात्मकता के लिए विवेकानंद के संदेश पढ़ें