{“_id”:”6789610eeda5a7f2000a35ca”,”slug”:”dryness-in-eyes-increasing-due-to-exposure-to-cold-wave-bhiwani-news-c-125-1-bwn1005-128632-2025-01-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: शीतलहर के संपर्क में आने से बढ़ रहा आंखों में सूखापन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नागरिक अस्पताल में चिकित्सक कक्ष के बाहर खड़े मरीज।
भिवानी। सर्दी व शीतलहर में ठंडी हवा सीधा आंखों की पुतली से टकराने पर नमी खो देती है। इस कारण आंखों में पानी आना, सूखापन, लालिमा व खुजली चलना जैसी समस्या आम देखी जा रही है। इस कारण कुछ लोगों को आंखों में जाला आने ( धुंधला दिखना) की समस्या भी आ रही है।
Trending Videos
शहर के निजी व सरकारी अस्पतालों में नेत्र रोग विशेषज्ञ की ओपीडी में इस तरह की समस्या से ग्रस्त मरीज बढ़ रहे हैं। जिला नागरिक अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों की मानें तो आंखें शरीर का बहुत संवेदनशील अंग है। इसके लिए सावधानी बरतने की जरूरत है। आंखों में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श करें।
जिला नागरिक अस्पताल में प्रतिदिन 50 मरीज ऐसे आ रहे हैं जो आंखों में पानी आना व सूखापन से परेशान हैं। चिकित्सक मरीजों को दवा व जरूरत के मुताबिक चश्मा लगाने की सलाह दे रहे हैं। आधुनिक भरे समय में हर कार्य डिजिटल स्क्रीन पर निर्भर है। इस कारण युवाओं की आंखों में भी समस्या देखी जा रही है। आंखों में होने वाली छोटी समस्याओं को नजरअंदाज करने के बजाय चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए।
आंखों का ऐसे करें बचाव
– हीटर के ज्यादा समीप नहीं बैठना चाहिए।
-पढ़ते व कंप्यूटर पर कार्य करते समय ब्रेक लेना चाहिए।
-प्रदूषण या धुंआ वाली जगह पर जाने से बचना चाहिए।
-चिकित्सक के परामर्श के बिना कोई दवा आंखों में नहीं डालना चाहिए।
———————————————————————–
हवा के सीधा संपर्क में आने पर आंखों में पानी आना व सूखापन की समस्या आ सकती है। अगर किसी को आंखों से संबंधित समस्या आंखों में लालिमा, सूखापन, पानी आना, धुंधला दिखना जैसा कोई भी लक्षण दिखाई देता है तो तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए।
– डॉ. हरजीत सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ, जिला नागरिक अस्पताल भिवानी।
[ad_2]
Bhiwani News: शीतलहर के संपर्क में आने से बढ़ रहा आंखों में सूखापन