{“_id”:”6766f796583d84c581040bc5″,”slug”:”joint-pain-patients-increasing-due-to-cold-wave-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-127442-2024-12-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: शीतलहर के चलते बढ़ रहे जोड़ों के दर्द के मरीज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नागरिक अस्पताल में चिकित्सक कक्ष के बाहर खड़े मरीज।
भिवानी। शहर के जिला नागरिक अस्पताल में शीतलहर के चलते जोड़ों के दर्द के मरीज लगातार इजाफा कर रहे हैं। अस्पताल में स्थित हड्डी रोग विशेषज्ञ की ओपीडी में 250 से 300 मरीज पहुंच रहे हैं।
Trending Videos
ओपीडी में आने वाले अधिकतर मरीजों में जोड़ों में दर्द व शरीर में जकड़न व हाथ पैरों में सुन्नापन के मरीज मिल रहे हैं। सर्दी के मौसम के चलते ये समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है। वहीं चिकित्सकों की मानें तो हड्डी से जुड़ें मरीजों को नियमित व्यायाम करना चाहिए।
मरीजों को अपने खानपान का भी ध्यान रखने की जरूरत है। जो पहले से शरीर के दर्द से परेशान हैं तो वे इस मौसम में खास तौर पर देखभाल करें। अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ की ओपीडी में आने वाले मरीजों को इलाज के साथ ही नियमित थैरेपी भी दी जा रही है। बुजुर्गों में दर्द की समस्या ज्यादा देखी जा रही है। अस्पताल में स्थित योग ओपीडी में भी मरीजों को व्यायाम संबंधी जानकारी दी जा रही है।
योग ओपीडी में भी बढ़ रहे शरीर दर्द के मरीज
अस्पताल परिसर में स्थित योग ओपीडी में भी शरीर के दर्द की ओपीडी लगभग 70 के आसपास जा रही है। वहीं मरीजों को व्यायाम बता कर ठीक भी किया जा रहा है। आयुर्वेदिक दवाई के प्रति भी मरीजों का विश्वास बढ़ रहा है। जिसके कारण आयुर्वेदिक ओपीडी में भी लोग इलाज करवाने व दवा लेने पहुंच रहे हैं।
मौसम में बदलाव के कारण हड्डी रोग की ओपीडी में मरीज ज्यादा रहते हैं। ज्यादातर जोड़ों में दर्द और घुटनों व दर्द के मरीज आ रहे हैं। मरीजों को नियमित रूप से व्यायाम करने के लिए भी व्यायाम प्रक्रिया बताई जा रही हैं। व्यायाम कर दर्द से राहत पा सकते हैं।
– डॉ. मनीष श्योराण, हड्डी रोग विशेषज्ञ, जिला नागरिक अस्पताल भिवानी।
[ad_2]
Bhiwani News: शीतलहर के चलते बढ़ रहे जोड़ों के दर्द के मरीज