in

Bhiwani News: शिक्षा बोर्ड प्रशासन के खिलाफ बोर्ड कर्मचारी संगठन ने की द्वार सभा Latest Haryana News

Bhiwani News: शिक्षा बोर्ड प्रशासन के खिलाफ बोर्ड कर्मचारी संगठन ने की द्वार सभा Latest Haryana News

[ad_1]


शिक्षा बोर्ड में आयोजित कर्मचारी संगठन की बैठक को संबो​धित करते वक्ता।

भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कर्मचारी संगठन ने शिक्षा बोर्ड प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाकर बुधवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिसर में द्वार सभा की। इस द्वार सभा का मंच संचालन महासचिव सोमबीर पूनिया ने किया और अध्यक्षता प्रधान सत्यवीर स्वामी ने किया।

Trending Videos

सर्व कर्मचारी संघ की राज्य स्तरीय कार्यकारिणी के उप महासचिव संदीप सांगवान व अध्यापक संघ के जिला सचिव सुमेर सिंह भी मौजूद रहे। कर्मचारी नेताओं ने द्वार सभा के माध्यम से मुख्य तौर पर फरीदाबाद में क्षेत्रीय कार्यालय खोलने व डिजिट मार्किंग का विरोध किया एवं वहां द्वेष भावना के साथ किए जा रहे तबादले को लेकर सभी कर्मचारियों ने भारी रोष जताया। इसके अलावा मॉडल संस्कृति व पीएमश्री योजनाओं के नाम प्रदेश के बड़े राजकीय विद्यालयों को सीबीएसई से जोड़े जाने का भी विरोध किया और विभिन्न योजनाओं के नाम पर राजकीय विद्यालयों को केंद्रीय बोर्ड से जोड़ने की प्रदेश विरोधी नीतियों को अविलंब वापस लेने की मांग की गई।

मंच के माध्यम से नेताओं की ओर से चेताया गया कि यदि बोर्ड प्रशासन अविलंब फरीदाबाद स्थित क्षेत्रीय कार्यालय को बंद नहीं करता है एवं जिस कर्मचारी का द्वेष भावना के साथ तबादला किया है। उस आदेश को तुरंत प्रभाव से वापस नहीं लेता है तो बोर्ड का एक-एक कर्मचारी आंदोलन करने पर मजबूर होगा। 8वां वेतन आयोग व अन्य मांगों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की ओर से 19 जनवरी को जींद में राज्य स्तरीय कन्वेंशन की जाएगी। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने शिक्षा बोर्ड सचिव को 17 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा और जल्द से जल्द कर्मचारियों द्वारा समस्याओं के समाधान की मांग की। इस अवसर पर वरिष्ठ उपप्रधान देवेंद्र सिंह, भारत दीप, अशोक पिलानिया, जोगेंद्र, अशोक लांबा, अंजू बाला, अनूप खेदड़ मौजूद रहे।

#

[ad_2]
Bhiwani News: शिक्षा बोर्ड प्रशासन के खिलाफ बोर्ड कर्मचारी संगठन ने की द्वार सभा

पीएम मोदी ने 3 युद्धपोत राष्ट्र को समर्पित किए, कहा- भारत की सुरक्षा को मिलेगी नई ताक – India TV Hindi Politics & News

पीएम मोदी ने 3 युद्धपोत राष्ट्र को समर्पित किए, कहा- भारत की सुरक्षा को मिलेगी नई ताक – India TV Hindi Politics & News

Fatehabad News: चालक व परिचालक समय से पहले ले गए रूट पर बस, यात्री ने दी शिकायत  Haryana Circle News

Fatehabad News: चालक व परिचालक समय से पहले ले गए रूट पर बस, यात्री ने दी शिकायत Haryana Circle News