in

Bhiwani News: शादी समारोह से देर रात घर लौटते समय डिवाइडर से बाइक टकराई, दो दोस्तों की मौत Latest Haryana News

Bhiwani News: शादी समारोह से देर रात घर लौटते समय डिवाइडर से बाइक टकराई, दो दोस्तों की मौत Latest Haryana News

[ad_1]


सड़क दुर्घटना के मामले में परिजनों के बयान लिखते पुलिस अ​धिकारी।

भिवानी। शादी समारोह से शुक्रवार तड़के तीन बजे बावड़ीगेट क्षेत्र में बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इस सड़क हादसे में बाइक सवार दोनों दोस्तों सोमबीर और मैनपाल की मौत हो गई। शहर थाना पुलिस ने सुबह जिला नागरिक अस्पताल में एक शव का पोस्टमार्टम कराया। वहीं, रोहतक पीजीआई में दूसरे शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने इस संबंध में मृतक के भाई के बयान दर्ज कर इत्तफाकिया मौत के मामले में कार्रवाई की है।

Trending Videos

शहर थाना पुलिस को दिए बयान में नेहरू कॉलोनी निवासी दीपक ने बताया कि वे चार भाई हैं। उनके भाई सोमबीर (25) की सेक्टर 13 में हेयर सैलून है। सोमबीर और रेलवे स्टेशन लाइन पार निवासी मैनपाल (35) बाइक से वीरवार को एक शादी समारोह में गए थे। वे शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे शादी से घर लौट रहे थे। बावड़ीगेट के समीप अचानक ही उनकी बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस सड़क हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आई। राहगीरों ने एंबुलेंस को फोन किया। इसके बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों को जिला नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने सोमबीर को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मैनपाल की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। रोहतक पीजीआई लेकर जाते समय मैनपाल ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया।

सवा साल पहले हुई थी सोमबीर की शादी, पत्नी पांच माह की गर्भवती

हादसे के शिकार हुए सोमबीर की सवा साल पहले शादी हुई थी। उसकी पत्नी पांच महीने की गर्भवती है। शादी समारोह से लौटते समय भिवानी के बावड़ी गेट पर बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।

[ad_2]
Bhiwani News: शादी समारोह से देर रात घर लौटते समय डिवाइडर से बाइक टकराई, दो दोस्तों की मौत

Hisar News: इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ने विद्यार्थियों ने जीते सात पदक  Latest Haryana News

Hisar News: इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ने विद्यार्थियों ने जीते सात पदक Latest Haryana News

Explosion at a beachside resort in Hawaii injures seven people and scatters debris Today World News

Explosion at a beachside resort in Hawaii injures seven people and scatters debris Today World News