{“_id”:”675adc835340ddb703051008″,”slug”:”soldier-honor-ceremony-in-memory-of-martyr-bhiwani-news-c-125-1-bwn1005-126968-2024-12-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: शहीद की स्मृति में सैनिक सम्मान समारोह”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सैनिक सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मानित करते आयोजक।
मुंढाल। शहीद वीरेंद्र कुमार की तृतीय पुण्यतिथि पर गांव तालु में सैनिक सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रीमन नैन एवं स्व. मौजीराम की धर्मपत्नी फूलो देवी मुख्य अतिथि रहीं।
Trending Videos
शहीद वीरेंद्र टीम के संचालक सतेंद्र तालु ने कहा कि शहीद स्मृति में सैनिक सम्मान समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम सिर्फ औपचारिक आयोजन नहीं है। ये राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता, एकता और जागरूकता का प्रतीक है। यह कार्यक्रम न केवल शहीदों की स्मृति को जीवित रखते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक और प्रेरणादायक माहौल का निर्माण करते हैं। कार्यक्रम में शिक्षा एवं खेल समिति तालु, पूर्व जिला पार्षद विजेंद्र तालु, पूर्व सरपंच राजबीर तालु, पूर्व सरपंच ईश्वर मान तालु, राजकुमार पहलवान, राजपाल, रविंद्र, संदीप नैन आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Bhiwani News: शहीद की स्मृति में सैनिक सम्मान समारोह