{“_id”:”675dbae55f4f63f3380247e4″,”slug”:”street-light-and-sewer-system-will-be-improved-in-the-citys-posh-area-sector-13-with-a-budget-of-rs-58-lakh-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-127100-2024-12-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: शहर का पॉश इलाका सेक्टर 13 में 58 लाख के बजट से सुधरेगी स्ट्रीट लाइट और सीवर व्यवस्था”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सेक्टर 13 में सफाई का निरीक्षण करते पार्षद संदीप यादव व पार्षद सुभाष तंवर।
भिवानी। शहर के पॉश इलाका सेक्टर 13 में करीब 58 लाख के बजट से स्ट्रीट लाइट और सीवर व्यवस्था सुधरेगी। इसके लिए नगर परिषद ने जरूरी कदम उठाए हैं। सेक्टर 13 की सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू हुआ है।
Trending Videos
इसके बाद सेक्टर की सड़कों पर शाम ढलने के बाद दुधिया रोशनी छाएगी। फिलहाल सेक्टर की शिक्षा बोर्ड परिसर से लगती सड़क पर स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएंगी। जिन पर करीब 17 लाख रुपये की लागत आएगी। इस सड़क पर लाइट लगाने का कार्य पूरा होने के बाद सेक्टर की अन्य सड़कों पर भी लाइट लगाए जाने का काम होगा।
सेक्टर-13 को जोड़ने वाली शिक्षा बोर्ड की चहारदीवारी के साथ वाली सड़क पर स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएंगी। इससे पहले सड़क के दोनों तरफ पाइप लगाए जाएंगे और उसके बाद उन पर स्ट्रीट लाइटें लगेंगी। फिलहाल इस रास्ते पर स्ट्रीट लाइट नहीं है, जबकि इस क्षेत्र में पूर्व कृषि मंत्री का भी आवास है। रात के समय इस मार्ग पर लोगों की आवाजाही पर भी असर पड़ता था और रात के समय किसी भी अनहोनी का अंदेशा बना रहता था।
इसी तरह पॉश इलाका सेक्टर 13 में सीवर लाइन की सफाई पर भी बजट खर्च होगा। पूरे सेक्टर के सभी सीवर मैनहोल को साफ करवाया जाएगा। इस कार्य पर करीब 44 लाख रुपये की लागत आएगी। अभी सीवरों में सिल्ट व गंदगी जमी है। इसके चलते सीवर आए दिन ठप रहते हैं और मैनहोल ओवरफ्लो होने की वजह से गंदा पानी भी फैला रहता है। बारिश के दिनों में स्थिति ओर भी खराब होती है।
शहर के सेक्टर 13 में स्ट्रीट लाइट और ठप सीवर व्यवस्था के सुधार के लिए नगर परिषद ने जरूरी कदम उठाए हैं। शिक्षा बोर्ड की पिछली दीवार की मुख्य सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। वहीं पूरे सेक्टर में सीवर लाइनों की सफाई का काम भी शुरू किया गया है। जल्द ही सेक्टर के सभी सीवर मैनहोल की सफाई का काम पूरा कराया जाएगा। जिन हिस्सों में स्ट्रीट लाइटें नहीं लगी हैं। वहां पर भी स्ट्रीट लाइट लगाने का काम होगा।
-संदीप यादव, वार्ड पार्षद, नगर परिषद भिवानी।
[ad_2]
Bhiwani News: शहर का पॉश इलाका सेक्टर 13 में 58 लाख के बजट से सुधरेगी स्ट्रीट लाइट और सीवर व्यवस्था