in

Bhiwani News: शशिरंजन परमार से धोखा करने वालों को जवाब देंगे लोग Latest Haryana News

Bhiwani News: शशिरंजन परमार से धोखा करने वालों को जवाब देंगे लोग Latest Haryana News



भिवानी में अपने आवास पर हलके की पंचायत को संबो​धित करते पूर्व विधायक शशिरंजन परमार।

भिवानी। भाजपा से टिकट कटने के बाद विकासनगर स्थित पूर्व विधायक शशिरंजन परमार के आवास पर तोशाम हलके के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें पहुंचे कार्यकर्ताओं ने परमार के हर फैसले में पूरा साथ देने का आश्वासन दिया। तोशाम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़वाने और उन्हें जिताने तक का आश्वासन भी दिया गया। पूर्व विधायक शशिरंजन ने बताया कि आठ सितंबर को तोशाम हलके के गांव कैरू में बाबा मुंगीपा धर्मशाला में महापंचायत होगी। इसमें जो भी फैसला जनता लेगी, वे जनता के उस आदेश का सम्मान कर आगामी रणनीति तैयार करेंगे। उनके आवास पर हुई बैठक में पहुंचे नगर परिषद चेयरपर्सन भवानी प्रताप ने भी उनका समर्थन किया।

Trending Videos

बिशंबर वाल्मीकि का विरोध, लोगों ने टिकट काटने को बताया सही फैसला

भिवानी। विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट वितरण के बाद से ही घमासान मचा है। राज्यमंत्री बिशंबर वाल्मीकि और पूर्व विधायक शशिरंजन परमार के टिकट कटने पर शुक्रवार को अलग-अलग पंचायत हुई।

बवानीखेड़ा हलके की पंचायत में खरक के 12 मुख्य गांवों में शामिल बड़ी खरक, छोटी खरक, कलिंगा, सिरसा, सैय, रेवाड़ी, फुलपुरा, नौरंगाबाद, ढाणी हरसुख और आठ अन्य ढाणियां के लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई। क्योंकि वीरवार को राज्यमंत्री के निवास पर मंडलाध्यक्षों और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई थी जिसमें बिशंबर टिकट कटने पर रोते हुए दिखाई दिए थे और मौजूदा विस उम्मीदवार कपूर वाल्मीकि पर षड्यंत्रकारी सहित अनेक आरोप जड़े थे।

संगठन ने नहीं करवाई जांच : बिशंबर वाल्मीकि

बिशंबर ने वीरवार को बताया था कि संगठन को पहले इसकी जांच करवानी चाहिए थी छानबीन के बाद टिकट देते तो सभी को अच्छा लगता। पार्टी हमारी मां है, कमल का फूल जो लेकर आए उसको जिताना हमारा धर्म है लेकिन ऐसे उम्मीदवार को उतारा गया जिस पर आरोप हैं। षड्यंत्र के तहत जिसने टिकट दिलवाया। इसकी भी जांच की जाए। क्योंकि एक तरफ हम जीरो टोलरेंस की बात करते हैं वहीं दूसरी और भ्रष्टाचारी को टिकट देते हैं। उन्होंने कहा कि पार्षद का चुनाव दो बार हारने वाले व्यक्ति को भाजपा का टिकट मिलना अचरज की बात है।


Bhiwani News: शशिरंजन परमार से धोखा करने वालों को जवाब देंगे लोग

Chandigarh News: हिरासत में मौत के मामले में 29 साल बाद तत्कालीन डीएसपी हत्या का दोषी करार Chandigarh News Updates

Chandigarh News: हिरासत में मौत के मामले में 29 साल बाद तत्कालीन डीएसपी हत्या का दोषी करार Chandigarh News Updates

Bhiwani News: देश और प्रदेश में स्वच्छता की अलख जगाने वाला गांव दुल्हेड़ी बदहाल Latest Haryana News

Bhiwani News: देश और प्रदेश में स्वच्छता की अलख जगाने वाला गांव दुल्हेड़ी बदहाल Latest Haryana News