in

Bhiwani News: वैधता खत्म होने के बाद एचटेट पास अभ्यर्थियों को बोर्ड से मिलेगा आजीवन मान्यता का प्रमाणपत्र Latest Haryana News

Bhiwani News: वैधता खत्म होने के बाद एचटेट पास अभ्यर्थियों को बोर्ड से मिलेगा आजीवन मान्यता का प्रमाणपत्र Latest Haryana News

[ad_1]


हरियाणा बोर्ड ​भिवानी के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव।

संजय वर्मा

Trending Videos

भिवानी। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) में पास अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की वैधता खत्म होने पर अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड आजीवन मान्यता का प्रमाणपत्र जारी करेगा। इसके लिए पास कर चुके परीक्षार्थियों को बोर्ड कार्यालय में ऑफलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए उन्हें दोबारा परीक्षा नहीं देनी होगी। इसी कारण आगामी सात और आठ दिसंबर को प्रस्तावित एचटेट में केवल नए आवेदक यानी पहली बार परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी ही शामिल होंगे। साथ ही पहले परीक्षा में असफल रहे आवेदक भी शामिल हो सकेंगे।

दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा में सफल प्रयोग करने के बाद अब बोर्ड एचटेट के प्रश्नपत्र को भी हिडन फीचर्स एवं अल्फा न्यूमेरिक क्यूआर कोड से जोड़ेगा। इससे किसी भी स्थिति में प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्र से बाहर नहीं जाएगा। एचटेट आवेदकों के गृह जिलों में ही परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। पिछली बार अधिक आवेदक होने के कारण तोशाम और बहादुरगढ़ उपमंडल स्तर पर भी परीक्षा केंद्र बनाए गए थे लेकिन इस बार परीक्षार्थियों की संख्या कम होने पर वहां का परीक्षा केंद्र भी जिला मुख्यालय में ही बनने की उम्मीद है।

हरियाणा बोर्ड सात दिसंबर को शाम तीन से साढ़े पांच बजे तक स्तर-3 की एचटेट कराएगा। आठ दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एचटेट स्तर-2 और उसी शाम तीन बजे से साढ़े पांच बजे तक स्तर-1 की परीक्षा कराएगा। हर परीक्षार्थी केवल एक ही स्तर की परीक्षा में शामिल हो सकेगा।

पिछले साल एचटेट-2023 में प्रदेशभर में बने 408 परीक्षा केंद्रों पर 2,29,223 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें स्तर-1 (पीआरटी) परीक्षा में 47,700, स्तर-2 (टीजीटी) में 1,11,212 और स्तर-3 (पीजीटी) में 70,311 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, लेकिन इस बार यह संख्या भी काफी कम हो जाएगी। क्योंकि इस परीक्षा में नए परीक्षार्थी ही शामिल हो सकेंगे, जबकि पहले परीक्षा पास कर चुके परीक्षार्थियों की वैधता अवधि समाप्त होने पर भी उन्हें बोर्ड से अब आजीवन मान्यता का एचटेट प्रमाणपत्र मिल जाएगा।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से पहले एचटेट दे चुके अभ्यर्थियों को आजीवन मान्यता का प्रमाणपत्र जारी करेगा। चाहे उनकी मान्यता की अवधि समाप्त हो चुकी है या नहीं। ऑफलाइन आवेदन पर उन्हें ये सुविधा बोर्ड से मिलेगी। आगामी एचटेट में दसवीं और बारहवीं की तर्ज पर पहली बार प्रश्नपत्र में हिडन फीचर्स, अल्फा न्यूमेरिक और क्यूआर कोड अंकित किया जाएगा। आवेदकों के गृह जिलों ही परीक्षा केंद्र बनेंगे। दिसंबर 2024 की एचटेट में केवल नए परीक्षार्थी ही शामिल होंगे। -डॉ. वीपी यादव, अध्यक्ष, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी।

ये है 2008 से 2016 तक शिक्षा बोर्ड की एचटेट पास का विवरण

साल- पीआरटी- टीजीटी- पीजीटी

अक्तूबर 2008- 2,946- 11,265- 9,282

जुलाई 2009- 6,399- 3,071- 6,332

दिसंबर 2009- 3,388- 4,033- 7,074

नवंबर 2011- 33,063- 24,775- 13,595

जून 2013- 11,025- 2,147- 2,248

फरवरी 2014- 8,075- 8,581- 5,781

नवंबर 2015 – 45,745- 14,731-

जून 2016- – 23,793

दिसंबर 2017- 17,574- 15,420- 969

जनवरी 2019- 6,672- 5,927- 2,336

नवंबर 2019- 7,527- 10,763- 3,663

जनवरी 2021- 4,706- 4,934- 3,056

दिसंबर 2021- 5,440- 3,331- 10,269

दिसंबर 2022- 8,003- 21,062- 8,162

दिसंबर 2023- 10,368- 15,686- 6,251

2008 से अब तक उत्तीर्ण हो चुके परीक्षार्थी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में वर्ष 2008 से दिसंबर 2023 तक 1,02,811 पीजीटी क्वालीफाई यानी उत्तीर्ण हो चुके हैं। कुल 1,45,726 टीजीटी क्वालीफाई हो चुके हैं। इसी तरह 1,70,931 पीआरटी परीक्षा उत्तीर्ण हो चुके हैं। अब तक हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से कुल 4,19,468 परीक्षार्थी तीनों श्रेणियों में एचटेट पास कर चुके हैं।

[ad_2]
Bhiwani News: वैधता खत्म होने के बाद एचटेट पास अभ्यर्थियों को बोर्ड से मिलेगा आजीवन मान्यता का प्रमाणपत्र

Haryana Assembly Elections : गांवों में गली-गली मतदाता मुखर, शहरों की चुप्पी बढ़ा रही प्रत्याशियों की बेचैनी Chandigarh News Updates

Haryana Assembly Elections : गांवों में गली-गली मतदाता मुखर, शहरों की चुप्पी बढ़ा रही प्रत्याशियों की बेचैनी Chandigarh News Updates

एन. रघुरामन का कॉलम:  आप फ्रिज, अलमारी सुविधा के लिए जमाते हैं या सोशल मीडिया के लिए? Politics & News

एन. रघुरामन का कॉलम: आप फ्रिज, अलमारी सुविधा के लिए जमाते हैं या सोशल मीडिया के लिए? Politics & News