{“_id”:”67f2dc19d62b60fd0107ed0e”,”slug”:”mitthals-sachin-won-bronze-medal-in-world-boxing-bhiwani-news-c-21-hsr1033-600311-2025-04-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: विश्व मुक्केबाजी में मिताथल के सचिन ने जीता कांस्य पदक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Mon, 07 Apr 2025 01:25 AM IST
विश्व स्तरीय मुक्केबाजी मुकाबले में पदक विजेता सचिन सिवाच।
#
भिवानी। ब्राजील में चल रहे विश्व मुक्केबाजी कप में भिवानी जिले के गांव मिताथल निवासी सचिन सिवाच ने पहले मुकाबले में कांस्य पदक जीता है। सचिन सिवाच का अब अगला मुकाबला कजाकिस्तान में होगा।
Trending Videos
बता दें कि पेरिस ओलंपिक के बाद पहली बार आयोजित होने वाली इस विश्व मुक्केबाजी कप में जूनियर खिलाड़ी सचिन सिवाच ने यह पहली जीत हासिल की है। विश्व मुक्केबाजी कप में भारतीय पुरुष मुक्केबाजी टीम की दस सदस्यीय टीम शामिल हो रही है। इसमें भिवानी के दो मुक्केबाज शामिल हैं। जिनमें मिताथल का सचिन सिवाच और दूसरा जुगनू है। 60 किलो भार वर्ग में सचिन सिवाच की इस उपलब्धि पर परिजनों ने भी खुशी जताई है। एडवोकेट राजनारायण पंघाल ने बताया कि हरियाणा के पांच मुक्केबाज भारतीय सेना में हैं। दस सदस्यीय टीम का प्रतिनिधित्व मुक्केबाज नरेंद्र बेरवाल कर रहे हैं।
[ad_2]
Bhiwani News: विश्व मुक्केबाजी में मिताथल के सचिन ने जीता कांस्य पदक