[ad_1]
लोहारू। चौधरी बंसीलाल राजकीय महाविद्यालय स्थित विश्वविद्यालय के परीक्षा केंद्र 125 के सभी तीनों ब्लाॅक में इन दिनों स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं के विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षाएं जारी हैं। इसमें करीब दो हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं।
प्राचार्य डॉ. मुकेश चहल ने बताया कि शनिवार को विश्वविद्यालय उड़नदस्ते की टीम ने केंद्र का दौरा किया और परीक्षाओं का निरीक्षण किया। स्नातक के प्रथम, तृतीय और पांचवें सेमेस्टर तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं के पहले और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन दिसंबर से शुरू हुई हैं। 8 जनवरी तक चलने वाली इन परीक्षाओं को नकल रहित और निष्पक्षता से संपन्न करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने बताया कि परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के नियमों को सख्ती से लागू किया गया है तथा परीक्षार्थी की परीक्षा कक्षा बैठने से पहले जांच की जाती है। उन्होंने नकल की शिकायत को बेबुनियाद बताया और कहा कि विश्वविद्यालय उड़नदस्ते की टीम नियमित रूप से परीक्षा केंद्र की जांच करती है। परीक्षाओं में अनियमितताओं को भी किसी भी सूरत में सहन नही किया जाएगा।
[ad_2]
Bhiwani News: विश्वविद्यालय उड़नदस्ते की टीम ने किया परीक्षा केंद्र का दौरा