in

Bhiwani News: विरोध की भनक लगने पर विशंबर वाल्मीकि ने पंचायत से बनाई दूरी Latest Haryana News

Bhiwani News: विरोध की भनक लगने पर विशंबर वाल्मीकि ने पंचायत से बनाई दूरी Latest Haryana News


संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी

Updated Sat, 07 Sep 2024 04:59 AM IST


भिवानी के गांव खरक के दादी सती जाबदे मंदिर में आयोजित महापंचायत में मौजूद लोग। 

Trending Videos



भिवानी/बवानीखेड़ा। बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से राज्यमंत्री विशंबर वाल्मीकि का टिकट कटने के विरोध और समर्थन में स्वर मुखर होने लगे हैं। खुद के गांव खरक में बुलाई गई पंचायत में विरोध होने का भनक लगते ही राज्यमंत्री विशंबर वाल्मीकि नहीं पहुंचे। वहीं, तोशाम विधानसभा सीट से भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व विधायक शशिरंजन परमार ने कहा कि आठ सितंबर को पंचायत में कोई निर्णय लेंगे।

Trending Videos

शुक्रवार को गांव खरक के दादी सती जाबदे मंदिर में पंचायत में सैकड़ों लोगों ने शिरकत की। पंचायत में कई ग्रामीणों ने राज्यमंत्री की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगाया। लोगों ने कहा कि राज्यमंत्री के लक्षणों के कारण भाजपा ने उनका टिकट काटा है। इन लोगों ने कहा कि भाजपा आलाकमान का प्रत्याशी बदलने का निर्णय सही है। वहीं, राज्यमंत्री बिशंबर वाल्मीकि के समर्थकों ने कहा कि दो दिन बाद फिर पंचायत बुलाई जाएगी। बिशंबर वाल्मीकि के करीबी कमल फौजी ने बताया कि भाजपा बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बदलने के बारे में निर्णय ले सकती है।

वहीं, विकास नगर स्थित पूर्व विधायक शशिरंजन परमार के निवास पर शुक्रवार को तोशाम हल्के से कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में लोगों ने कहा कि भाजपा ने शशिरंजन परमार का टिकट काटकर जनता व कार्यकर्ताओं के साथ धोखा किया है। इस मौके पर नगर परिषद चेयरपर्सन के प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने परमार का समर्थन किया।


Bhiwani News: विरोध की भनक लगने पर विशंबर वाल्मीकि ने पंचायत से बनाई दूरी

Bhiwani News: नौवीं और 11वीं के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा के अंक 31 अक्तूबर तक होंगे अपलोड Latest Haryana News

Bhiwani News: नौवीं और 11वीं के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा के अंक 31 अक्तूबर तक होंगे अपलोड Latest Haryana News

Chandigarh News: हिरासत में मौत के मामले में 29 साल बाद तत्कालीन डीएसपी हत्या का दोषी करार Chandigarh News Updates

Chandigarh News: हिरासत में मौत के मामले में 29 साल बाद तत्कालीन डीएसपी हत्या का दोषी करार Chandigarh News Updates