[ad_1]
“_id”:”66eb21e656b3583a89089bf4″,”slug”:”expenditure-limit-of-rs-40-lakh-set-for-assembly-elections-bhiwani-news-c-125-1-bwn1002-123266-2024-09-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: विधानसभा चुनाव के लिए 40 लाख की व्यय सीमा निर्धारित”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Thu, 19 Sep 2024 12:24 AM IST
लघु सचिवालय में स्थित डीआरडीए हॉल में उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक लेते
भिवानी। भिवानी विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक सुजल जयंतीभाई मयात्रा ने लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हॉल में चुनाव से संबंधित समीक्षा बैठक ली। बैठक में पर्यवेक्षक ने भिवानी विधानसभा से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव आयोग की निर्देशानुसार ईमानदारी से पालन करने के निर्देश दिए। इस दौरान भिवानी विधानसभा आरओ एवं एसडीएम महेश कुमार भी मौजूद रहे।
सामान्य पर्यवेक्षक सुजल जयंतीभाई मयात्रा ने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से निर्धारित आदर्श आचार संहिता की ईमानदारी से पूर्ण अनुपालना करें। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव के लिए 40 लाख की व्यय सीमा निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार कैश रजिस्टर डे-टू-डे मेंटेनेंस होना चाहिए, उम्मीदवार का अलग से बैंक खाता होना चाहिए। व्यय पर्यवेक्षक की ओर से 28 सितंबर व चार अक्टूबर को खर्च रजिस्टर की चेकिंग की जाएगी। चुनाव रिजल्ट के 30 दिनों के अंदर खर्च रजिस्टर जमा करवाना होगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव के लिए हर प्रकार के आयोजनों व गतिविधियों के लिए नियम निर्धारित हैं। लाउड स्पीकर, जनसभा, रैली आदि आयोजनों के लिए अनुमति लेनी जरूरी है। निर्धारित स्थानों पर ही आयोजन करने होंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से राजनीतिक दलों के लिए भी एक बुकलेट तैयार की गई है। जिसमें हर प्रकार के नियमों के साथ आवश्यक जानकारी विस्तृत रूप में दी गई है। सुविधा पोर्टल पर आयोजन व अन्य कार्यों की अनुमति के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
पर्यवेक्षक ने कहा कि उम्मीदवारों को अपने चुनाव प्रचार-प्रसार व अन्य चुनावी गतिविधियों के संबंध में हुए खर्च के ब्योरे को रजिस्टर में दर्ज करना होता है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार के एजेंट सही तरीके से व्यय रजिस्टर तैयार रखें। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी के नामांकन के दिन से लेकर परिणाम घोषित होने तक के सारे खर्च को प्रत्याशी के चुनाव व्यय खाते में जोड़ा जाएगा। चुनावी व्यय की निगरानी के लिए वीडियो सर्विलेंस टीमें लगातार नजर रख रही हैं। भिवानी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम महेश कुमार ने बैठक में पर्यवेक्षक व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया। उन्होंने बैठक में चुनाव प्रक्रिया बारे जानकारी दी। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
[ad_2]
Bhiwani News: विधानसभा चुनाव के लिए 40 लाख की व्यय सीमा निर्धारित