[ad_1]
भिवानी। विधानसभा चुनावों में पार्टी के शीर्ष और दिग्गज नेता अपने प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अब चुनावी जंग में नेताओं के बीच-एक दूसरे पर छींटाकशी और आरोप-प्रत्यारोप भी तेज हो गया है। वहीं बिखराव की ओर जा रहे पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी एकजुट किया जा रहा है।
लोहारू में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली के बाद अब बवानीखेड़ा हलके में भी चुनावी हलचल तेज हो गई है। बुधवार को सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बवानीखेड़ा हलके के कई गांवों में पहुंचकर जनता को साधा। वहीं इस दौरान जिलेभर के कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता भी एक मंच पर नजर आए।
दरअसल, कांग्रेस पार्टी में टिकट बंटवारे के बाद से ही पार्टी नेताओं के बीच आपसी घमासान मचा था। इसका जिक्र खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कर चुके हैं। लेकिन बुधवार को बवानीखेड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं की एकजुटता देखने लायक थी। अब भिवानी और तोशाम में भी नेताओं की इसी तरह की सक्रियता बढ़ गई है। जहां चुनाव प्रचार से ज्यादा पार्टी के शीर्ष नेता अपने ही दल के नेताओं को एकजुट करने में लगे हैं। यहां एक दूसरे की नाराजगी दूर करने के साथ-साथ प्रत्याशी के साथ पूरी निष्ठा से लगने के लिए भी तैयार किया जा रहा है।
भिवानी में सक्रिय नहीं कांग्रेसी, अन्य हलकों में कर रहे चुनावी प्रचार
दिलचस्प बात यह भी है कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भिवानी विधानसभा में सक्रिय नहीं है। वे दूसरे हलके यानी बवानीखेड़ा, तोशाम और लोहारू में चुनावी प्रचार में सक्रिय हो गए हैं। भिवानी विधानसभा में माकपा-कांग्रेस का साझा उम्मीदवार है। लेकिन इस उम्मीदवार की कांग्रेसी कितनी मदद कर रहे हैं ये भी किसी से छीपा नहीं है। अब देखना यह होगा कि भिवानी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस और माकपा के साझा उम्मीदवार कांग्रेस को कितना साथ लेकर चलता है। हालांकि पार्टी में गुटबाजी भी सामने आने लगी है।
[ad_2]
Bhiwani News: विधानसभा चुनावों में अपने प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बना रहे हैं दिग्गज नेता