[ad_1]
भिवानी। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत बुधवार को महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय में नारकोटिक्स सेल की ओर से नशा मुक्त संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. जगबीर सिंह श्योराण के निर्देशन में विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। महाविद्यालय नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज डॉ. देवेंद्र दलाल ने शपथ दिलाते हुए छात्रों को नशे के खिलाफ जागरूक किया।
प्राचार्य डॉ. श्योराण ने संबोधन में कहा कि नशा एक मीठा जहर है, जो न केवल व्यक्ति के शरीर और मन को खोखला करता है, बल्कि परिवार और समाज को भी बर्बाद कर देता है। उन्होंने युवाओं से नशे के किसी भी रूप से दूरी बनाने और दूसरों को भी इससे बचाने की अपील की। महाविद्यालय प्रेस प्रभारी डॉ. जगवीर सिंह मान ने बताया कि यह आयोजन नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने की दिशा में एक अहम कदम है जिससे युवा पीढ़ी को नशे के खतरे से बचाया जा सके। इस मौके पर वरिष्ठ स्टाफ सदस्य डॉ. हरिओम शर्मा, आनंद प्रकाश, डॉ. पारीशा, मंजु बाला, दीपिका, प्रियंका, सुनीता सांगवान और प्रवेश मौजूद रहे।
[ad_2]
Bhiwani News: विद्यार्थियों को दिलाई नशे से दूर रहने की शपथ


