{“_id”:”678d56d6933837f687094919″,”slug”:”driver-dies-one-injured-after-auto-overturns-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-128801-2025-01-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौत, केस दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Mon, 20 Jan 2025 01:17 AM IST
लोहारू। लोहारू से सूरजगढ़ जाने वाले सड़क मार्ग पर ढाणी रहीमपुर के नजदीक अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। मृतक युवक के भाई की शिकायत पर लोहारू थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Trending Videos
पुलिस को दी शिकायत में नजदीकी गांव सुखदेव सिंह का बास निवासी सुनील ने बताया कि उसका बड़ा भाई रमेश किसी काम से मोटरसाइकिल लेकर ढाणी रहीमपुर गांव गया हुआ था। इस दौरान रात में उसके भाई रमेश के पेट्रोल पंप के नजदीक दुर्घटना होने की सूचना मिली। जिसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंच गया और देखा कि उसके भाई रमेश की दुर्घटना में चोट लगने के कारण मौत हो चुकी थी।
मृतक भाई के शव को लोहारू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शव गृह में रखवाया गया। वहीं लोहारू पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी तथा शव का पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।
[ad_2]
Bhiwani News: वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौत, केस दर्ज