{“_id”:”6862c3179732ca7111066ad0″,”slug”:”tosham-police-registered-a-case-28-days-after-the-incident-after-dsps-investigation-bhiwani-news-c-21-hsr1034-657365-2025-06-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: वारदात के 28 दिन बाद डीएसपी की जांच के बाद तोशाम पुलिस ने दर्ज किया केस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Mon, 30 Jun 2025 10:32 PM IST
भिवानी। तोशाम पुलिस ने दो जून की रात सैनिक परिवार के साथ हुई मारपीट मामले में वारदात के 28 दिन बाद डीएसपी की जांच उपरांत केस दर्ज किया है। हालांकि सैनिक परिवार से हुई मारपीट की शिकायत उसी समय तोशाम थाना एसएचओ को दी गई थी और सीसीटीवी की फुटेज में भी चार से पांच संदिग्ध हमलावर दिखाई दे रहे थे, इसके बावजूद भी तोशाम पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब डीएसपी तोशाम की जांच के बाद पुलिस ने सैनिक की शिकायत पर केस दर्ज किया है।
Trending Videos
रोहतक रेंज के आईजी को दी शिकायत में गांव ईशरवाल निवासी सुनील ने बताया था कि वह भारतीय सेना में कानपुर कैंट में तैनात है। दो जून को तड़के तीन बजे उसके घर पर चार-पांच लोग जबरदस्ती घुस गए और उनके परिवार के साथ मारपीट की। आरोपियों ने उनके चाचा और चाची को डंडों से पीटा। उनकी आवाज सुनकर घर के बाकी सदस्य भी वहां पहुंचे। इस दौरान आरोपी पिछले दरवाजे से भाग गए। इस वारदात की सूचना डॉयल 112 पर दी गई। इस घटना के बाद से ही उसका पूरा परिवार दहशत में है और उसे भी मानसिक पीड़ा की स्थिति से गुजरना पड़ रहा है। इस मामले में डीएसपी की जांच के बाद वारदात के 28 दिन बाद इस संबंध में तोशाम पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
[ad_2]
Bhiwani News: वारदात के 28 दिन बाद डीएसपी की जांच के बाद तोशाम पुलिस ने दर्ज किया केस