{“_id”:”67c49d3fed4eaa87c902a4a0″,”slug”:”devendra-gupta-became-the-president-of-the-iron-association-bhiwani-news-c-125-1-bwn1005-130736-2025-03-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: लोहा एसोसिएशन के प्रधान बने देवेंद्र गुप्ता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
भिवानी में विचार-विमर्श करते भिवानी लोहा एसोसिएशन के पदाधिकारी। – फोटो : 1
भिवानी। हांसी रोड स्थित निजी गार्डन में भिवानी लोहा एसोसिएशन की बैठक हुई। बैठक में एसोसिएशन के कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया। इसके बाद देवेंद्र गुप्ता को भिवानी लोहा एसोसिएशन का प्रधान चुना गया।
Trending Videos
उप प्रधान पद के लिए राजेंद्र शर्मा, सचिव पद के लिए अजय गोयल, सह सचिव पद के लिए राजेश सिंगला व कोषाध्यक्ष के रूप में अजय जिंदल और मीडिया कोऑर्डिनेटर के रूप में अंशुल लोहिया को नियुक्त किया गया। लोहा व्यापारी अंशुल लोहिया ने बताया कि कम कीमत पर ग्राहकों को अच्छा माल उपलब्ध करवाना एसोसिएशन का उद्देश्य है।
उन्होंने बताया कि बैठक में एसोसिएशन के कार्यक्रमों के लिए चार संयोजक भी बनाए गए हैं। प्रदीप सिंगला ने कहा कि गोबिंदगढ़, समालखा, भिवाड़ी, रायपुर, गाजियाबाद, फरीदाबाद, हिमाचल, दुर्गापुर, भिलाई आदि स्थानों से भिवानी शहर की मंडी में माल आता है।
उन्होंने बताया कि भिवानी लोहा एसोसिएशन में भिवानी शहर के सभी लोहा, पत्थर व सीमेंट के व्यापारियों को शामिल किया गया है। इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान देवेंद्र गुप्ता ने कहा कि संगठन की ओर से उन पर जो विश्वास जताया है, उस विश्वास पर वे खरा उतरने का काम करेंगे। इस मौके पर लोहा, पत्थर व सीमेंट के सभी व्यापारी, डीलर व डिस्ट्रीब्यूटर मौजूद रहे।
[ad_2]
Bhiwani News: लोहा एसोसिएशन के प्रधान बने देवेंद्र गुप्ता