in

Bhiwani News: लोहारू से जेपी दलाल, बवानीखेड़ा से कपूर सिंह वाल्मीकि सहित 14 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन Latest Haryana News

Bhiwani News: लोहारू से जेपी दलाल, बवानीखेड़ा से कपूर सिंह वाल्मीकि सहित 14 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन Latest Haryana News

[ad_1]


बवानीखेडा विधानसभा सीट से नामाकन पत्र दाखिल करते भाजपा प्रत्याशी कपूर वाल्मीकि। 

भिवानी। विधानसभा चुनावों में नामांकन प्रक्रिया में बुधवार को लोहारू से जयप्रकाश दलाल और बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कपूर सिंह वाल्मीकि सहित 14 ने अपना नामांकन दाखिल किया है। वीरवार को नामांकन का अंतिम दिन है। कांग्रेस प्रत्याशी अंतिम दिन वीरवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

Trending Videos

भिवानी विधानसभा क्षेत्र से बुधवार को आठ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। एसडीएम एवं भिवानी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी महेश कुमार ने लघु सचिवालय परिसर स्थित तहसीलदार के न्यायालय कक्ष में नामांकन पत्र लिए। रिटर्निंग अधिकारी महेश कुमार ने बताया कि राम अवतार शर्मा, प्रतिभा सिंह चौहान, अभिजीत लालसिंह, अनीता रानी, राजीव, पंकज तायल ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है। अभिजीत लालसिंह ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, ओमप्रकाश ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्ससिस्ट के तौर पर भी प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है।

जजपा प्रत्याशी राजेश ने तोशाम से भरा नामांकन

तोशाम। तोशाम विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी डॉ अश्वीर सिंह नैन ने बताया कि बुधवार को विधान सभा चुनाव-2024 के लिए तोशाम विधानसभा क्षेत्र से सातवें दिन दो प्रत्याशियों ने नामांकन प्रक्रिया के दौरान नामांकन पत्र दाखिल किया है। राजेश भारद्वाज ने जेजेपी पार्टी से व शशीरंजन परमार ने निर्दलीय नामांकन किया है। तोशाम विधान सभा क्षेत्र में अब तक सात प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके हैं।

जेजेपी प्रत्याशी राजेश भारद्वाज के पास 2 करोड़ 687 लाख 17 हजार 974 रुपये की चल संपत्ति है। वहीं उनकी पत्नी के पास 11 लाख 14 हजार 799 रुपये की चल संपत्ति है। राजेश के आपस अचल संपत्ति 3 लाख की है। वहीं उनकी पत्नी के 1 करोड़ 50 लाख रुपये की है। राजेश के नाम 11 लाख 50 हजार का लोन है वहीं उनकी पत्नी के नाम 80 लाख रुपये का लोन है। राजेश के पास स्कॉर्पियो, इनोवा व एक आइटन कार है। राजेश के पास 30 ग्राम व उनकी पत्नी के पास 100 ग्राम सोना है।

शशीरजन परमार की संपत्ति का ब्योरा

#

शशीरंजन परमार के पास चल संपति 51 लाख रुपये उनकी पत्नी के पास 1 करोड़ 17 लाख रुपये है। शशीरंजन परमार के पास अचल संपति 1 करोड़ 47 लाख रुपये की है। उनके नाम 27 लाख 58 हजार 699 रुपये का लोन है। उनके पास एक सफारी गाड़ी है। परमार के पास के 3 सौ ग्राम सोना उनकी पत्नी के पास 750 ग्राम सोना है। परमार के पास नकदी 4 लाख 80 हजार 5 सौ रुपये उनकी पत्नी के पास 4 लाख 15 हजार 8 सौ रुपये थे।

नामांकन में नैना चौटाला रही उपस्थित

तोशाम से जेजेपी प्रत्याशी राजेश भारद्वाज ने तोशाम विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन से पहले हवन यज्ञ कर चुनाव कार्यालय की भी शुभारंभ किया गया उसके बाद रोड शो भी निकाल गया। इस अवसर पर नामांकन के वक्त जजपा की वरिष्ठ नेता व विधायक नैना चौटाला उपस्थित रही। उन्होंने चुनाव कार्यालय में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राजेश भारद्वाज ईमानदार और ईमानदार और निष्ठावान युवा उम्मीदवार है।

सीपीएम-सीपीआई पार्टियों की तरफ से कामरेड ओमप्रकाश ने भरा नामांकन

भिवानी। कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से साझा उम्मीदवार कामरेड ओमप्रकाश ने भिवानी विधानसभा क्षेत्र से बुधवार को नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि वह पिछले 36 वर्षों से जन संघर्षों में आम जनता की समस्याओं को उठाते आ रहे हैं। इस अवसर पर माकपा नेता सुखदेव पालवास, रामफल देशवाल, भाकपा नेता फूलसिंह इन्दौरा, नौजवान नेता अभिषेक शर्मा मौजूद रहे। संवाद

कपूर वाल्मीकि ने पर्चा भरवाने पहुंची किरण चौधरी

बवानीखेडा। भिवानी स्थित लघु सचिवालय में बुधवार दोपहर बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कपूर वाल्मीकि ने अपनी पत्नी सहित नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर उनके साथ राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी, भाजपा जिला प्रधान मुकेश गौड़, राजस्थान के पूर्व मंत्री महेंद्र राठौड सहित भाजपा नेता सुरेश ओड ने निर्वाचन अधिकारी हर्षित कुमार के समक्ष दोपहर डेढ़ बजे लगभग अपना नामांकन भरा।

कपूर वाल्मीकि ने अपना विधानसभा नामांकन पत्र में स्वयं की डेढ़ लाख रुपये नकदी व 70 हजार रुपये का एक मोटरसाइकिल दिखाया। अपनी आय प्रति माह 8 हजार रुपये व पत्नी की आय 6 हजार रुपये दर्शाई है। वहीं दूसरी और उन्होंने सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक से 6,84,232 रुपये का लोन लिया हुआ हैं। अपनी मोटरसाइकिल के लिए भी एचडीएफसी बैंक से 70,000 रुपये लोन लिया हुआ है। इसके साथ उन्होंने अपनी कुल चल अचल संपत्ति 20 लाख रुपये व पत्नी की 1 लाख रुपये दर्शाई है। वही इसके साथ ही कपूर वाल्मीकि की पत्नी संतोष कुमारी ने कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर अपना पर्चा भरा है। संतोष कुमारी दसवीं कक्षा पास है और उन्होंने वर्ष 2016 में अपनी दसवीं कक्षा दिल्ली ओपन से की है।

लोहारू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश दलाल ने किया नामांकन पत्र दाखिल

लोहारू। लोहारू विधानसभा क्षेत्र से बुधवार को भाजपा प्रत्याशी के रूप में जयप्रकाश दलाल और कवरिंग उम्मीदवार के रूप में उनके पुत्र रोहित दलाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। एसडीएम कोर्ट में निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम मनोज दलाल ने उनका नामांकन पत्र स्वीकार किया।

एसडीएम ने बताया कि 11 सितंबर तक लोहारू विधानसभा क्षेत्र से कुल तीन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। एसडीएम मनोज दलाल ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने की 12 सितंबर अंतिम तिथि है। सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। इस मौके पर डीएसपी अशोक कुमार, तहसीलदार नवनीत, एनटी कृष्ण कुमार, कानूनगो अनिल मेचू, प्राचार्य राजबीर सिंह सांगवान, एटीओ जयसिंह, श्यामसुंदर सांगवान, राजीव वत्स, जगबीर फरटिया मौजूद थे।

[ad_2]
Bhiwani News: लोहारू से जेपी दलाल, बवानीखेड़ा से कपूर सिंह वाल्मीकि सहित 14 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन

#
Haryana Election: भाजपा ने जारी की तीन उम्मीदवारों की आखिरी सूची, दो बार के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रामबिलास शर्मा की छुट्टी Chandigarh News Updates

Haryana Election: भाजपा ने जारी की तीन उम्मीदवारों की आखिरी सूची, दो बार के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रामबिलास शर्मा की छुट्टी Chandigarh News Updates

Hisar News: ढोल नगाड़ों के साथ बप्पा को विदाई दी  Latest Haryana News

Hisar News: ढोल नगाड़ों के साथ बप्पा को विदाई दी Latest Haryana News