{“_id”:”67a10c0b1ed7afdf6400b88b”,”slug”:”the-young-man-ended-his-life-by-hanging-himself-bhiwani-news-c-21-hsr1027-558237-2025-02-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: लोहारू में फाइनेंसरों से तंग युवक ने फंदा लगाकर समाप्त की जीवन लीला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लोहारू में अस्पताल के बाहर बैठे मृतक संजय के परिजन और पड़ोसी।
लोहारू। कस्बे के वार्ड चार में युवक संजय (44) ने फाइनेंसरों से परेशान होकर फांसी का फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक संजय ने हादसे से पहले फाइनेंसरों की ओर से उसके साथ किए रुपये के लेन-देन और उनसे परेशान होने की आपबीती सुनाते हुए एक वीडियो बनाया और उसे अपनी पुत्रवधू के मोबाइल पर भेज दिया।
Trending Videos
वीडियो में संजय ने बताया कि उसने 18,000 रुपये उधार लिए थे जबकि वह ये राशि वापस भी दे चुका है। यही नहीं संजय ने सुसाइड नोट में भी पांच लोगों का जिक्र किया है। बहरहाल पुलिस ने सोमवार को मृतक के शव का चिकित्सकों के बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया और आरोपी पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार वार्ड चार निवासी संजय मजदूरी का काम करता था। उसके दो पुत्र हैं और दोनों विवाहित हैं। संजय ने घर पर ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही उसके संजय का पुत्र सुमित मौके पर पहुंच और देखा तो उसके पिता संजय फांसी के फंदे पर झूल रहे थे। आनन फानन संजय को फंदे से नीचे उतारा गया लेकिन तब तक संजय दम तोड़ चुका था।
घटना की सूचना डायल 112 टीम को दी तथा पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। इस दौरान संजय के पास से दो अलग-अलग कागज मिले, जिन पर पांच लोगों के नाम लिखे हुए थे तथा संजय ने मरने से पहले वीडियो भी बनाया था जो उसने अपनी पुत्रवधू के व्हाट्सएप नंबर पर भेजे थे। पुलिस ने जांच करवाई करते हुए एफएसएल की टीम मौके पर बुलाई और आवश्यक साक्ष्य जुटाया।
मृतक संजय ने वीडियो में बताई आपबीती
मृतक संजय द्वारा आत्महत्या करने से पहले बनाए गए वीडियो में बताया कि उसने 18,000 रुपये की राशि उधार ली थी और बाद में उसे उसने किस्तों में चार माह में पूरा भी कर दिया। उसे यह राशि मनोज ने धर्मपाल नामक व्यक्ति से दिलाई थी। वीडियो में बताया कि संजय ने 18,000 रुपये की राशि के बदले में दो चेक 9-9 हजार रुपये की राशि के भरकर व एक चेक हस्ताक्षर करके खाली दिया था। उधार ली हुई राशि वापस चुकता करने के बाद भी आरोपी ने उस पर चेक बाउंस का केस कर दिया। पीड़ित ने बताया कि वह केवल मजदूरी करता है और चेक बाउंस का केस होने के बाद से वह परेशान है और काम पर नहीं जा सका। चेक बाउंस मामले में उसकी तीन दिन पहले तारीख भी थी। संजय को जमानती लाने और पांच हजार रुपये की राशि जमा करवाने के बारे में फोन आने के बाद वह परेशान हो गया। संजय ने वीडियो में बताया कि फाइनेंसरों का दादरी, सूरजगढ़, महेंद्रगढ़ में बड़ा नेटवर्क चलता है। संजय ने वीडियो में आखिर में अपने परिवार के सदस्यों को कहा कि अब तुम देख लेना। यहीं नहीं संजय ने दूसरे वीडियो में धर्मपाल, रवि, संदीप, मनोज और भी पांच लोगों के नामों का जिक्र किया है। बहरहाल पुलिस ने मृतक के मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी शिव ने बताया कि लोहारू के संजय ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। शिकायत और वीडियो के आधार पर पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक संजय के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
[ad_2]
Bhiwani News: लोहारू में फाइनेंसरों से तंग युवक ने फंदा लगाकर समाप्त की जीवन लीला