in

Bhiwani News: लोहारू में चोरों ने चार दुकानों को बनाया निशाना, सीसीटीवी में कैद वारदात Latest Haryana News

Bhiwani News: लोहारू में चोरों ने चार दुकानों को बनाया निशाना,  सीसीटीवी में कैद वारदात Latest Haryana News

[ad_1]


भिवानी के लोहारू में चोरी की घटना के बाद घटना स्थल पर जांच करती पुलिस टीम। 

लोहारू। पुलिस की मुस्तैदी होने के बावजूद शहर में देर रात चोर बेखौफ दिखाई दिए। चोरों ने चार दुकानों को निशाना बनाया जिन में एक ज्वेलर्स और एक मोबाइल दुकान का ताला चटका कर चोर कथित रूप से लाखों का सामान चोरी कर ले गए। जबकि दो दुकानों में उनका चोरी का प्रयास विफल रहा। तीन चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। जो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

Trending Videos

वारदात की सूचना के बाद लोहारू थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह और डॉग स्क्वायड की टीम ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में ज्वेलर्स शॉप के मालिक प्रदीप सोनी ने बताया कि वह हमेशा की तरह दुकान मंगल करके घर चला गया था। जब शनिवार सुबह वह दुकान पर पहुंचा तो दुकान के ताले टूटे पड़े थे और दुकान में से लाखों रुपए की कीमत के सोने चांदी के जेवरात गायब थे।

इनका आकलन किया जा रहा है। यही नहीं चोरों ने गली के दूसरे छोर पर प्रदीप के भाई दीपक की दुकान पर भी चोरी का प्रयास किया। लेकिन चोर सीसीटीवी कैमरा को नुकसान पहुंचाने के अलावा दुकान में चोरी नहीं कर पाए और फरार हो गए। इसके अलावा चोरों ने सूरजगढ़ रोड पर दुकानदार मोनू की मोबाइल शॉप कहां ताला तोड़कर 35,000 रुपये की नकदी और अनेक मोबाइल चोरी कर ले गए।

इसके अलावा चोरों ने सूरजगढ़ रोड पर ही वंश मोबाइल शॉप पर भी चोरी का प्रयास किया। लेकिन चोरी करने में नाकाम रहे और वहां से चलते बने। घटना की सूचना पर लोहारू थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई लोहारू व्यापार मंडल प्रधान धनपत सैनी सचिव संजय खंडेलवाल साहित्य व्यापार मंडल के सदस्यों ने घटना पर रोष जाहिर करते हुए पुलिस प्रशासन से चोरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।

वहीं व्यापार मंडल ने भी सभी व्यापारियों से बाजार में सामूहिक रूप से चौकीदार की तैनाती किए जाने का आह्वान किया है। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वारदात स्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए गए हैं। डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।चोरों को शीघ्र काबू किया जाएगा।

[ad_2]
Bhiwani News: लोहारू में चोरों ने चार दुकानों को बनाया निशाना, सीसीटीवी में कैद वारदात

Jind News: पांच साल में दोगुने से भी ज्यादा बढ़ी बच्चन सिंह आर्य की चल संपत्ति  haryanacircle.com

Jind News: पांच साल में दोगुने से भी ज्यादा बढ़ी बच्चन सिंह आर्य की चल संपत्ति haryanacircle.com

Hisar News: विवाहिता को जहरीला पदार्थ देकर मारने का आरोप, पति सहित 5 पर केस दर्ज  Latest Haryana News

Hisar News: विवाहिता को जहरीला पदार्थ देकर मारने का आरोप, पति सहित 5 पर केस दर्ज Latest Haryana News