in

Bhiwani News: लोहारू में कांग्रेस के फरटिया सहित 4 राजबीर नाम के प्रत्याशी Latest Haryana News

Bhiwani News: लोहारू में कांग्रेस के फरटिया सहित 4 राजबीर नाम के प्रत्याशी Latest Haryana News

[ad_1]

सिवानी मंडी। लोहारू में शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। निर्वाचन अधिकारी मनोज दलाल सहित नामांकन प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारी और उम्मीदवार अथवा उनके चुनाव एजेंट उपस्थित रहे। कुल 18 नामांकन पत्र भरे गए थे। जांच के दौरान सभी नामांकन पत्र ठीक पाए गए। कवरिंग उम्मीदवारों के नामांकन स्वतः ही रद्द हो गए।

Trending Videos

एसडीएम मनोज दलाल ने बताया कि लोहारू विधानसभा क्षेत्र से जांच के बाद 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में चुनाव के लिए रह गए हैं। भारतीय जनता पार्टी से जयप्रकाश दलाल, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से राजबीर सिंह फरटिया, आम आदमी पार्टी से गीता बाला, इनेलो-बसपा से भूप सिंह निवासी गांव बैराण, जजपा से अलका आर्या प्रत्याशी हैंं। संदीप, सूरजभान, राजबीर, अमर सिंह, राजबीर सिंह, सुरेश कुमार, कृष्ण कुमार, संजय, राजबीर सिंह, सज्जन भारद्वाज के निर्दलीय के तौर पर नामांकन पत्र भी सही पाए गए। उन्होंने बताया कि 16 सितंबर को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। उसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न अलॉट किए जाएंगे।

बेरोजगारी हो खत्म

पहली बार विधानसभा चुनावों में मतदान के लिए काफी उत्साहित हूं। आज के समय युवा बेरोजगार भटक रहे हैं। ज्यादातर बच्चे सरकारी भर्तियों की तैयारी करने के बाद भी बेरोजगार है। इस चुनाव में मैं पढ़े लिखे और विकास की सोच रखने वाले उम्मीदवार को वोट दूंगा। जो प्रदेश और क्षेत्र से बेरोजगारी खत्म कर सके।

– वीरपाल।

ईमानदार प्रत्याशी को देंगे वोट

हमारा उम्मीदवार शिक्षा को बढ़ावा देने वाला हो। युवाओं को रोजगार दिलाने में सहायक हो। बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने के लिए विशेष प्रयत्न करे। इस चुनाव में मैं

साफ, ईमानदार, मिलनसार छवि वाले उम्मीदवार को वोट दूंगा। जिससे बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिल सके। – संदीप।

[ad_2]
Bhiwani News: लोहारू में कांग्रेस के फरटिया सहित 4 राजबीर नाम के प्रत्याशी

सभी मतदान केंद्रों पर हों मूलभूत सुविधाएं : सामान्य प्रेक्षक Latest Haryana News

सभी मतदान केंद्रों पर हों मूलभूत सुविधाएं : सामान्य प्रेक्षक Latest Haryana News

Bhiwani News: दो नए सब स्टेशन का पांच साल तक शहरवासी करते रहे इंतजार, नहीं मिली नगर परिषद से भूमि Latest Haryana News

Bhiwani News: दो नए सब स्टेशन का पांच साल तक शहरवासी करते रहे इंतजार, नहीं मिली नगर परिषद से भूमि Latest Haryana News