{“_id”:”67af76edc04277278605ed72″,”slug”:”cm-flying-squad-team-raided-loharu-municipality-office-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-130003-2025-02-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: लोहारू नगर पालिका कार्यालय में सीएम उड़नदस्ते की टीम ने मारा छापा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लोहारू नगरपालिका कार्यालय में अधिकारियों से पूछताछ करते सीएम उड़दस्ते के सदस्य।
लोहारू। शहर में सफाई व्यवस्था के पुख्ता इंतजामों की जांच के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने नगर पालिका कार्यालय में छापा मारा और रिकॉर्ड खंगाला। इस दौरान उन्होंने शहर में सफाई व्यवस्था के लिए अलॉट किए टेंडर, सफाई उपकरणों की जांच की और सफाई कर्मचारियों से भी पूछताछ की। टीम के सदस्यों ने सफाई व्यवस्थाओं में अनियमितताएं होने की बात कहीं और कहा कि इसके लिए वे संबंधित अधिकारियों को नोटिस भी जारी करेंगे।
Trending Videos
शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे तीन सदस्यीय सीएम उड़नदस्ते की टीम ने स्थानीय नगर पालिका कार्यालय में छापा मारा। टीम में एसआई राजीव, एसआई रामकिशन व एसआई देवेंद्र सिंह शामिल बताए गए हैं। जिन्होंने सबसे पहले हाजिरी रजिस्टर की जांच की।
टीम के सदस्यों ने बताया कि शहर की स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए के टेंडर जारी कर रखे हैं और उसी की जांच के लिए यह टीम पहुंची थी। उन्होंने बताया कि कचरा निस्तारण में लगे हुए ट्रैक्टर, उपकरणों की जांच की गई है तथा कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई है। इसके अलावा कचरा निस्तारण के लिए बनाए गए डंपिंग स्टेशन और कचरे के पृथक्करण के बाद उसकी तुलाई किए जाने वाले धर्म कांटे का भी निरीक्षण किया गया है।
जहां कोई सीसी टीवी कैमरे नही लगे थे। यहीं नही सफाई व्यवस्था से जुड़े सभी दस्तावेजों और बिलों की जांच की गई। इस मौके पर नपा सचिव तेजपाल सिंह, जेई कृष्ण सैनी, सुरेंद्र सैनी सहित नपा कर्मचारी स्टाफ मौजूद था।
सीएम फ्लाइंग की टीम ने जो निर्देश दिए हैं उनकी पालना की जाएगी : सचिव
नगर पालिका सचिव तेजपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह सीएम फ्लाइंग ने छापा मारा और सबसे पहले हाजिरी रजिस्टर जांचे। सभी कर्मचारी उपस्थित थे। सीएम फ्लाइंग ने डोर टू डोर कचरा निस्तारण योजना संबंधी दस्तावेजों की जांच की और सफाई कर्मचारियों से बातचीत की। जिस धर्मकांटा पर कचरा की तुलाई की जाती थी, वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। यहीं नही सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कचरा निस्तार करने वाली कंपनी को नोटिस भी दिए जाते हैं। शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर नपा प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। टीम के द्वारा दिए गए सभी निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाएगी।
[ad_2]
Bhiwani News: लोहारू नगर पालिका कार्यालय में सीएम उड़नदस्ते की टीम ने मारा छापा