
[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Thu, 22 Aug 2024 01:53 AM IST

भिवानी। लोहारू रोड रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य की वजह से रोडवेज बसों का रूट बदला गया है। इसको लेकर बस स्टैंड तक पहुंचने में सवारियों को गंतव्य पर जाने से पहले 20 रुपये ऑटो रिक्शा का अलग से खर्च भी झेलना पड़ता है। दरअसल, लोहारू रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण काम चल रहा है। इसकी वजह से लोहारू, बहल और दादरी वाया नारनौल की तरफ जाने वाली रोडवेज बसों को गांव निनान के बाईपास से होकर भेजा जा रहा है।
ऐसे में शहर के चौक चौराहों से सवारियाें को अब गंतव्य तक जाने के लिए बस स्टैंड पर पहुंचना अनिवार्य हो गया है। शहर में 20 रुपये ऑटो रिक्शा का किराया लिया जा रहा है। पहले इन रूटों की रोडवेज बसें शहर के अंदर से होकर जाती थी, जिसकी वजह से शहर के चौक चौराहों से भी सवारियां यहां से इन रूटों की बसों में बैठ जाती थी। मगर अब इन लोगों को बस स्टैंड तक पहुंचने पर ही अतिरिक्त खर्च झेलना पड़ता है।
वहीं रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि जब तक लोहारू रेलवे ओवरब्रिज तैयार नहीं होता तब तक ये वैकल्पिक व्यवस्था ही जारी रहेगी। बतां दें कि लोहारू रेलवे ओवरब्रिज निर्माण काम में करीब डेढ़ साल का वक्त लग सकता है। क्योंकि अभी तक पुल का निर्माण केवल 20 फीसदी ही हुआ है। जबकि इसे तैयार होने में अभी लंबा वक्त लगेगा। ऐसे में यात्रियों की ये परेशानी अभी लंबी चलने वाली है।
[ad_2]
Bhiwani News: लोहारू और दादरी की बसों का रूट बदलने से हो रही परेशानी