भिवानी। स्थानीय सहकारी बैंक सभागार में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर लोन मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सहकारी बैंक ने 183 लाभार्थियों को कुल 205.25 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए।
Trending Videos
कार्यक्रम में सहकारी बैंक के चेयरमैन सुधीर चांदवास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक के महाप्रबंधक सुरेश पाल ने की। चेयरमैन सुधीर चांदवास ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे प्राप्त लोन का सदुपयोग कर स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ाएं और बैंक के विश्वसनीय ग्राहक बनें। उन्होंने कहा कि सहकारिता समितियों के माध्यम से स्वरोजगार हेतु कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ सभी पात्र लोग उठाएं।
बैंक महाप्रबंधक सुरेश पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लोन मेले में विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण वितरित किए गए। इनमें पशुपालकों के लिए डेयरी फार्मिंग, महिलाओं के लिए संयुक्त देयता समूहों के माध्यम से स्वरोजगार, सरकारी कर्मचारियों के लिए व्यक्तिगत ऋण, कार और दोपहिया वाहन खरीदने के लिए ऋण, साथ ही छोटे दुकानदारों को मुद्रा लोन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कुल 183 महिलाओं और पुरुषों को विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण स्वीकृति पत्र सौंपे गए, जिनकी कुल राशि 205.25 करोड़ रुपये रही।
कार्यक्रम के दौरान सहायक प्रबंधक नितेश कुमार, लोन इंचार्ज रणबीर सांगवान, पूर्व विकास अधिकारी गजराज जोगपाल, इंचार्ज सरोज ग्रेवाल, स्थापना अधिकारी नरेश गोयल और ईओ जयवीर सिंह भी मौजूद रहे।
[ad_2]
Bhiwani News: लोन मेले के दौरान सहकारी बैंक ने वितरित किए 205.25 करोड़ के ऋण स्वीकृति पत्र