[ad_1]
शहर के भिवानी पब्लिक स्कूल में बनाया गया मतदान केंद्र।
भिवानी। मतदान को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। सभी मतदान केंद्रों पर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं। लेकिन मतदान प्रतिशत बढ़ाना प्रशासन के लिए इस बार भी चुनौती होगा। क्योंकि लोकसभा चुनाव में जिले की किसी भी विधानसभा सीट पर 70 फीसदी से अधिक मतदान नहीं पहुंचा था।
वहीं मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए प्रशासन द्वारा स्वीप गतिविधियों के अलावा स्कूली स्तर तक प्रोग्राम किए गए हैं। वहीं अतिरिक्त उपायुक्त को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए स्वीप अभियान का नोडल अधिकारी बनाया गया था।
दरअसल, विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए 100 प्रतिशत का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो 75 फीसदी से अधिक मतदान होना किसी भी विधानसभा क्षेत्र के लिए अच्छा होता है। लेकिन अगर लोकसभा चुनाव में जिले की सभी विधानसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत देंखे तो स्थिति काफी चिंताजनक है। लोकसभा चुनाव में भिवानी विधानसभा सीट पर 59.78 प्रतिशत, लोहारू सीट पर 69.22 प्रतिशत, तोशाम में 66.13 प्रतिशत तो बवानीखेड़ा विधानसभा में 63.79 प्रतिशत हुआ था।
वहीं अगर लोकसभा में मतदाताओं की संख्या के हिसाब से लोहारू विधानसभा क्षेत्र से दो लाख 4035 मतदाताओं में से एक लाख 41 हजार 242 मतदाताओं ने मतदान किया था। भिवानी विधानसभा में कुल दो लाख 33 हजार 726 में से एक लाख 39 हजार 720 मतदाताओं ने मतदान किया। तोशाम विधानसभा में दो लाख 20 हजार 894 मतदाताओं में एक लाख 46 हजार 74 मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं बवानीखेड़ा विधानसभा सीट से दो लाख 15 हजार 143 मतदाताओं में से एक लाख 37 हजार 247 मतदाताओं ने मतदान किया था। वहीं अब विधानसभा चुनाव में देखने वाली बात होगी कि मतदान कितने प्रतिशत तक पहुंचता है। संवाद
प्रशासन द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप अभियान के तहत जिले में स्कूली स्तर तक गतिविधियां चलाई गई थी। साथ ही, सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से भी लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया था। प्रशासन द्वारा 100 फीसदी मतदान का लक्ष्य रखा गया है।
– हर्षित कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी स्वीप अभियान, भिवानी।
[ad_2]
Bhiwani News: लोकसभा चुनाव में 70 फीसदी से अधिक नहीं पहुंचा मतदान